1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की बाढ़ में 800 से ज्यादा की मौत

१ अगस्त २०१०

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में आई भयानक बाढ़ में मरने वालों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. देश में अब तक की इस सबसे भयानक बाढ़ राहतकर्मी फंसे हुए लोगों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/OYzJ
तस्वीर: ap

संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया है कि लगभग 10 लाख लोग बाढ़ से ग्रस्त हैं. खैबर पख्तुनख्वा प्रदेश और पाकिस्तानी हिस्से वाले कश्मीर में हज़ारों घर ध्वस्त हो चुके हैं. खेत पानी में डूब चुके हैं और कम से कम 45 ब्रिज टूट गए हैं. पानी से बचने के लिए लोग मकानों की छतों पर आसरा लिए हुए हैं. 150 से अधिक लोग लापता हैं. मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि सड़कों के डूबने की वजह से राहतकर्मी हर जगह पहुंच नहीं पा रहे हैं.

बाढ़ से बचने के लिए बहुतेरे शरणार्थी खाली हाथ पैदल चलकर पेशावर पहुंचे हैं. प्रदेश के सूचना मंत्री मियां इफ़्तिख़ार हुसैन ने कहा है कि ऐसी बाढ़ कभी देखी नहीं गई थी. उन्होंने कहा कि 10 लाख लोग बाढ़ के शिकार हैं, 3700 मकान पानी में बह गए हैं और बेघर लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

पाकिस्तान के मौसम विभाग की सूचनाओं के अनुसार उत्तर पश्चिम में पिछले 36 घंटों के दौरान 312 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो अब तक का एक रिकार्ड है. हालांकि यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में सिर्फ़ छिटपुट बारिश होने वाली है.

प्रदेश के रिलीफ़ कमिश्नर शकील क़ादिर ने कहा है कि मलकंद का इलाका सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ. यहां 102 लोगों की मौत हो गई है और 16,000 लोग पानी में फंसे हुए हैं, क्योंकि सारे पुल टूट चुके हैं. स्वात घाटी में 2800 पाकिस्तानी सैलानी भी बाढ़ में फंस गए हैं. उन्हें हेलिकाप्टर से सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

उत्तर पश्चिम के अलावा बलूचिस्तान में भी बाढ़ का प्रकोप देखा जा रहा है. प्रदेश की राजधानी क्वेटा में प्राकृतिक विपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी अताउल्लाह खान ने कहा कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में 25 लोगों की मौत हो गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए जमाल