1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर, इंग्लैंड जीता

७ सितम्बर २०१०

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज जीती. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता हुआ सिर्फ 89 पर ढेर हो गया. टी-20 में यह पाकिस्तान का सबसे खराब प्रदर्शन है. टीम की बल्लेबाजी सिर्फ कागजी साबित हुई.

https://p.dw.com/p/P6Uv
तस्वीर: AP

आठ बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी पाकिस्तानी टीम कोई कमाल दिखाने में नाकाम रही. टॉस पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने जीता और बल्लेबाजी चुनी. इसके बाद तो बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की नुमाइश लग गई.

कामरान अकमल 11 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हुए. उनका विकेट गिरते ही अनुभवी मोहम्मद युसूफ सिर हिलाते वापस निकले. यह सिलसिला 19वें ओवर तक बदस्तूर जारी रहा. कप्तान शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक जैसे सितारे भी कोई कमाल नहीं कर सके.

Shoaib Akhtar Mai 2009
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों को रन बनाकर का कोई मौका नहीं दिया. काफी देर तक दबकर रहने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जब भी जोखिम लेकर रन बटोरने चाहे, उनके विकेट उखड़ गए. इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 89 रन पर ढह गई.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से कैमरे का फोकस अपनी ओर खींच लिया. टिम ब्रेसनन ने तीन, साइडबॉटम ने दो और ब्रॉड ने भी दो विकेट गिराए. फिरकी गेंदबाज स्वान को भी दो अहम विकेट मिले.

पाकिस्तान की गेंदबाजी में रफ्तार और लहर का मिश्रण जरूर था. लेकिन मामूली से लक्ष्य को इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर पा ही लिया. मेजबान टीम के सभी बल्लेबाजों ने छोटी छोटी पारी खेली और टीम को विजेता बना दिया. 25 साल के तेज गेंदबाज ब्रेसनन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 3.4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें