1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

अब हीरो बन गया पाकिस्तानी जेंटलमैन

१५ जून २०१७

पाकिस्तान के कराची शहर में पैदा और बड़े हुए कुमैल ननजियानी ने कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन हॉलीवुड की किसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के हीरो बनेंगे.

https://p.dw.com/p/2elK9
USA Comedy Star of the Year - Kumail Nanjiani
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Weiss

कुमैल की फिल्म द बिग सिक 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 39 साल के कॉमेडियन कुमैल के जीवन की असल घटनाओं पर बनी है. इस कहानी में 39 साल के कॉमेडियन की लव स्टोरी है कि वे किस तरह एक अमेरिकी लड़की एमिली गोर्डन से मिलते हैं और बाद में शादी करते हैं.

ननजियानी और गोर्डन ने यह फिल्म साथ में लिखी और फिल्मायी है. हालांकि फिल्म ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से काफी पहले फिल्मा ली गयी थी, लेकिन ट्रंप के कुछ मुस्लिम देशों के लिए वीजा बैन के मुद्दे के बाद यह फिल्म और अधिक चर्चा में आ गयी थी.

यह फिल्म अमेरिका की उस आम धारणा पर कटाक्ष करती है जिसके तहत मुस्लिमों को हमेशा कट्टर छवि से जोड़ कर देखा जाता है. यह फिल्म जिस इरादे से बनायी गयी थी उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो रही है. लॉस एंजेलस में फिल्म के प्रीमियर में कुमैल ने कहा, "ये अच्छा है कि लोगों ने फिल्म को किसी पॉलिटिकल स्टेटमेंट की तरह नहीं लिया है ये हमारी बेहद खूबसूरत कहानी और कॉमेडी है."

अपनी फिल्म के बारे में कुमैल ने लोगों को बताया था कि कैसे उन्हें अमेरिका में लगातार नकारा गया. लोग उनसे अमेरिकी न होने, या उनके लुक पर टिप्पणी करते थे. उन्हें कई बार ट्विटर पर जातिगत टिप्पणियों का सामना करना पड़ा और लोगों ने उनसे कहा कि अपने देश वापस चले जाओ. लेकिन तमाम विरोधाभासों के बीच भी कुमैल ने अपनी जगह बनायी और अब उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है.

यह फिल्म भारतीय अभिनेता अनुपम खेर को लेकर भी काफी चर्चा में रही क्योंकि यह उनकी 500वीं फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर कुमैल के पिता की भूमिका में नजर आयेंगे.

एसएस/एमजे (एएफपी)