1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले मैच में हार की कगार पर भारत

१० अगस्त २०१०

न्यूजीलैंड की औसत टीम के सामने दुनिया की नंबर दो टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पहले वनडे में सीधे सीधे हार का इंतजार कर रही है. सात विकेट सिर्फ 67 पर गिरे.

https://p.dw.com/p/Ohe0
नहीं चले रैनातस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के 288 रनों के जवाब में भारत ने निराशाजनक शुरुआत की और 22 ओवर में सिर्फ 75 रन बना पाया. लेकिन इस दौरान दुनिया की सबसे मजबूत बल्लेबाजी फ्लॉप हो चुकी थी. कप्तान धोनी, सलामी बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक और वीरेंद्र सहवाग के अलावा युवराज, रैना और रोहित शर्मा सस्ते में विकेट गंवा बैठे.

तेज गेंदबाज टफी की झोली में धोनी, रैना, कार्तिक और शर्मा जैसे चार कीमती विकेट गए. फिलहाल रवींद्र जडेजा और अभिमन्यु मिथुन किसी तरह बल्लेबाजी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों से 200 से ज्यादा रन की उम्मीद बेमतलब है.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 48.5 ओवर में 288 रन बनाए. इसमें सर्वाधिक योगदान टेलर और स्टाइरिस का रहा. टेलर ने 95 और स्टाइरिस ने 89 रन बनाए. हालांकि एक वक्त पर भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट 28 रन पर ही गिरा दिए, लेकिन बाद में कप्तान टेलर और स्टाइरिस ने चौथे विकेट के लिए 190 रन की बेहतरीन साझीदारी निभाई.

दाम्बुला में खेला जा रहा यह डे नाइट वनडे मैच तीन देशों के त्रिकोणी सीरीज का पहला मैच है. तीसरी टीम मेजबान श्रीलंका है.

रिपोर्टः एजेंसी निर्मल

संपादनः ए जमाल