1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को हराया

२८ मई २०१०

तीन देशों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत के 5 विकेट पर 285 रन के जवाब में ज़िम्बाब्वे ने चार विकेट खोकर 10 गेंद रहते 289 रन ठोक दिए.

https://p.dw.com/p/NcMG
पहले वनडे में टीम इंडिया को माततस्वीर: AP

इस सीरीज में सुरेश रैना पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. सलामी बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक और मुरली विजय ने अच्छी शुरुआत की लेकिन संभल कर धीरे धीरे खेलते दिखे. 9वें ओवर में एक रन लेने के चक्कर में मुरली 11 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद खेलने आए उपकप्तान विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. दिनेश कार्तिक भी 39 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए.

सुरेश रैना और रोहित ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. भारत ने 25 ओवरों में 100 रन जोड़े. रैना के 37 रन बनाकर आउट होने के बाद रविंदर जडेजा ने रोहित का साथ दिया और उनके साथ शतकीय पारी निभाई. रोहित ने भी शुरू में धीमी बल्लेबाज़ी की लेकिन अंत में अच्छे स्ट्रोक लगाकर 114 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाया. जडेजा 61 रन पर और यूसुफ़ पठान 11 रन पर नाबाद रहे.

भारत के दो विकेट तेज़ रन बनाने के चक्कर में गिरे जबकि क्रिस मोफू ने दो विकेट लिए और एक विकेट प्रास्पर उत्सेया को मिला. तीनों ही विकेट ने ब्रैंडन टेलर ने लपके.

रोहित शर्मा के करियर का पहला शतक भी भारत को हार से बचा नहीं पाया. ब्रैंडन टेलर की अगुआई में ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को धुन दिया. टेलर ने 81 रन बनाए जबकि ज़िम्बाब्वे की जीत में टेलर के अलावा क्रेग एर्विन के नाबाद 67 रन, हैमिल्टन मसाकजद के 46 और कोलिन कोवेंट्री के 32 रनों की विशेष भूमिका रही. ज़िम्बाब्वे ने 49वें ओवर में ही 289 रन ठोकर जीत हासिल कर ली.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार