1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहली गेंद पर गया वेस्ट इंडीज का पहला विकेट

१ दिसम्बर २०१०

वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट खो दिया लेकिन लंच तक और कोई विकेट खोए बिना 45 रन बना लिए.

https://p.dw.com/p/QMVk
तस्वीर: AP

पालकेले के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा पहला टेस्ट सनसनीखेज तरीके से शुरू हुआ. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीता और वेस्ट इंडीज से पहले बैटिंग करने को कहा. पेसर सुरंगा लकमल ने पहली ही गेंद पर पूर्व कप्तान क्रिस गेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

वेस्ट इंडीज के लिए यह करारा धक्का था, क्योंकि गेल ने पहले टेस्ट मैच में 333 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला इस समय वर्षा के कारण कोलम्बो और गाले में ड्रॉ हुए मैचों के बाद 0-0 पर बराबर है.

लंच तक ओपनर डेवन स्मिथ ने 20 और डेरेन ब्रावो ने 23 रन बनाए हैं और मेजबान टीम को और कोई सफलता नहीं लेने दी है. वर्षा के कारण भीगे मैदान पर बुधवार को भी मैच 40 मिनट बाद शुरू हुआ.

श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली अपनी टीम में एक परिवर्तन किया है. नुवान कुलशेखरा के स्थान पर दिलहारा फरनांडो को टीम में शामिल किया गया है. वेस्ट इंडीज ने ओपनर ऐड्रियन बाराथ और ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड के स्थान पर स्मिथ और नेलन पासकाल को मौका दिया है.

वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका में खेले गए अपने 8 टेस्ट मैचों में 5 में हार का सामना किया है जबकि तीन मैच ड्रा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें