1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पश्चिम बंगाल में ट्रेनों की टक्कर, 50 की मौत

१९ जुलाई २०१०

पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई. इस टक्कर में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. हादसा बीरभूम जिले के सांथिया रेलवे स्टेशन पर हुआ. हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

https://p.dw.com/p/OOaK
बंगाल में दो महीनों में दूसरा हादसातस्वीर: AP

कोलकाता से करीब 200 किलोमीटर दूर सांथिया स्टेशन पर डाउस उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी. इसे भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी.

रेल मंत्री ममता बनर्जी घटनस्थल के लिए रवाना हो गई हैं. सीनियर रेलवे अधिकारी एस. साहू ने बताया कि 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य सूत्रों ने मरने वालों की संख्या फिलहाल कुछ कम बताई है. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों में लगे हैं.

जिले के सीनियर अफसर सौमित्र मोहन ने कहा कि 32 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 70 घायलों को डिब्बों से निकाला गया है. लेकिन कई भारतीय न्यूज चैनलों ने मरने वालों की तादाद 70 के आसपास बताई है.

स्थानीय रेल ट्रैफिक मैनेजर सुनील बनर्जी ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर लोग बिना रिजर्वेशन की बोगियों में सफर कर रहे थे. इसलिए उनके नाम और पतों की जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वजह से ज्यादातर मरने वालों के रिश्तेदारों को भी खबर नहीं दी जा सकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपदानः ए कुमार