1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क साजिश: पाकिस्तानी तालिबान का यू-टर्न

७ मई २०१०

न्यूयॉर्क पर बम हमला करने की नाकाम कोशिश की ज़िम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तानी तालिबान का यू टर्न. अमेरिका की जांच को देखते हुए अब कहा, नाकाम हमले की कोशिश में हमारा हाथ नहीं, पूछा, कौन है यह शहज़ाद.

https://p.dw.com/p/NGfs
तस्वीर: AP

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्वॉयर पर कार बम हमले की कोशिश नाकाम हुई और अगले ही दिन पाकिस्तानी तालिबान ने यह कहकर चौंका दिया कि, हमला करने की साजिश उन्होंने रची. लेकिन अब तहरीक़ ए तालिबान अपने ही दावों का खंडन कर रहा है. पाकिस्तानी तालिबान का कहना है कि उनका अमेरिका में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध फ़ैसल शहज़ाद से कोई संबंध नहीं है. गुरुवार को पाकिस्तानी तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम उसे नहीं जानते. हमने उसे ट्रेनिंग नहीं दी.''

तालिबान प्रवक्ता के मुताबिक, ''उसने एक शानदार काम किया है, हम इसके लिए उसकी तारीफ़ करते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि हम फ़ैसल को नहीं जानते.''

विफल कार बम हमले के मुख्य संदिग्ध फ़ैसल शहज़ाद को पाकिस्तान जाने से पहले एयरपोर्ट पर ग़िरफ़्तार कर लिया गया. इसके बाद कुछ ग़िरफ़्तारियां पाकिस्तान में भी हो रही हैं. अमेरिकी पुलिस के मुताबिक फ़ैसल ने अपना गुनाह क़बूल किया और कहा है कि, साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. फ़ैसल ने बताया कि उसे पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली.

इस पूछताछ के बाद अमेरिकी जांच एजेंसियों ने तहरीक़ ए तालिबान पर शक जताना शुरू किया. अमेरिकी गुस्सा या मामले की गर्माहट देखते हुए अब पाकिस्तानी तालिबान के पसीने छूटते दिख रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे