1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड के रेडियो ऐंकर ने माफी मांगी

११ अक्टूबर २०१०

भारतीय मूल के गवर्नर जनरल सर आनंद सत्यानंद को "विशाल मोटा आदमी" कहने वाले न्यूजीलैंड के रेडियो ऐंकर माइकेल लॉज ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है.

https://p.dw.com/p/Pavf
ऐंकरों की वजह से मुश्किल में जॉन कीतस्वीर: AP

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बारे में भद्दा मजाक करने वाले एक टीवी ऐंकर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. माइकेल लॉज ने कहा था कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेगा. लेकिन इस बीच अपनी संस्था रेडियोलाइव की वेबसाइट में एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि वे अपने इस वक्तव्य के लिए माफी मांग रहे हैं कि सर आनंद सत्यानंद एक विशाल मोटे इंसान हैं, जो बुफे की मेज से चिपके रहते हैं.

लॉज ने कहा कि सोचविचार करने के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ऐसा कहना ठीक नहीं था. लेकिन विवादास्पद बने रहने के अपने अधिकार पर वे जोर देना चाहते हैं. उन्होंने माना कि उनकी टिप्पणी अपमान की हद तक पहुंच गई थी, लेकिन यह उनका मकसद नहीं था.

सर आनंद सत्यानंद न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के पहले गवर्नर जनरल हैं. उनके माता पिता का जन्म फिजी में हुआ था. बाद में वे न्यूजीलैंड में आ बसे. सर सत्यानंद इससे पहले वकील व जज रह चुके हैं.

रविवार को न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जॉन की ने लॉज से मांग की थी कि वे माफी मांगें, लेकिन लॉज का कहना था कि प्रधान मंत्री को इतना भद्र बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे पहले पॉल हेनरी ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की थी कि क्या अगले गवर्नर जनरल को न्यूजीलैंड के एक सामान्य नागरिक जैसा नहीं दिखना चाहिए.

अपनी सफाई में माइकेल लॉज का कहना था कि उन्हें पता नहीं था कि वजन एक नस्लवादी मामला है. उन्होंने कहा था, मैंने सिर्फ इतना कहा था कि वे एक मोटे हिंदुस्तानी हैं, जो सच है. वे मोटे, हिंदुस्तानी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें