1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नौकरी देने में एनसीआर नंबर वन

२० सितम्बर २०१०

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली और उसके आसपास का इलाका नौकरी देने के मामले में देशभर में सबसे आगे हैं. व्यापार संगठन एसोचैम की एक रिपोर्ट ये बात सामने आई है. देश के बाकी महानगर इससे काफी पीछे हैं.

https://p.dw.com/p/PGEa
तस्वीर: AP

दिल्ली और उसके आसपास का इलाका देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले इलाका बन गया है. इसमें दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और दूसरे इलाके शामिल हैं. इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच की तिमाही में नौकरियों के आंकड़े इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. एसोचैम के सर्वे में ये सामने आया है कि कुल नौकरियों में 34.2 फीसदी एनसीआर में पैदा हुईं. इसके बाद दूसरा नंबर मुंबई का है जिसने 12.7 फीसदी रोजगार के मौके बनाए. तीसरे नंबर पर 6.12 फीसदी नौकरियों के साथ चेन्नई है जबकि सबसे पीछे है कोलकाता जिसने केवल 4.19 फीसदी नौकरियों के मौके बनाए. इन आंकड़ों के लिए तय समय में साठ शहरों के 2 लाख 40 हजार 314 नौकरियों की पड़ताल की गई.

Gateway of India in Bombay
मुंबई और दूसरे महानगर काफी पीछेतस्वीर: AP

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत के मुताबिक, " सभी स्तरों पर नौकरियों के मौके पैदा हो रहे हैं. इनमें मैनेजमेंट के उच्च, मध्य और निचले स्तर तक की नौकरियां शामिल हैं." रावत ने उम्मीद जताई है कि नौकरियों में इजाफे का ये दौर कम से कम अगले छह महीने तक जारी रहेगा.

सबसे ज्यादा नौकरियां देने के मामले में आईटी सेक्टर अव्वल है. एसके बाद इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, निर्माण, बुनियादी ढांचा, एयरलाइन और शिक्षा शामिल है. नई नौकरी पाने वालों में 50.07 फीसदी लोगों को आईटी या आईटी से जुड़े दूसरे कामों में नौकरी मिली है. इसके अलावा आयात निर्यात का धंधा एक बार फिर पटरी पर लौट रहा है. इसके कारण भी लोगों को खूब सारी नई नौकरियां मिली हैं.

हालांकि टेलिकॉम, एफएमसीजी, बैंकिंग और सामान ढुलाई वाले सेक्टरो में नई नौकरियां पैदा होने के दर में कमी आई है. एसोचैम ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में ये तस्वीर बदल सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें