1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निशानेबाजों के अपमान पर गिल ने मांगी रिपोर्ट

१६ मई २०१०

भारतीय शूटरों के इंग्लैंड में हुए अपमान की खबरों के बाद भारत के खेल मंत्री एसएस गिल ने इस पर रिपोर्ट मांगी है. निशानेबाजों का कहना है कि वर्ल्ड कप के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई.

https://p.dw.com/p/NPGM
खेल मंत्री एमएस गिलतस्वीर: AP

खेल मंत्री गिल ने रविवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस मामले की विस्तृत जानकारी मांगी. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "खेल मंत्री ने निशानेबाजों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में मीडिया की रिपोर्टों के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने उनसे कहा है कि वे नेशनल राइफल्स असोसिएशन और लंदन में भारतीय हाई कमीशन से संपर्क करें और इस मामले की विस्तार से जानकारी हासिल करें."

Olympia 2008 Silbermedailie für Ralf Schumann 25m Schnellfeuerpistole
शूटरों के साथ बदसलूकीतस्वीर: picture-alliance/Bildfunk

वर्ल्ड कप निशानेबाजी इंग्लैंड के डॉरसेट में चल रही है. भारतीय टीम के मैनेजर टी पद्मनाभन के मुताबिक वहां के ट्रांसपोर्ट विभाग ने भारतीय निशानेबाजों के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया और कुछ शूटरों को बस पर नहीं चढ़ने दिया गया.

भारत के सितारा शूटर और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके मानवजीत सिंह संधू का कहना है कि कुछ ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया. पद्मनाभन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने संधू का भी अपमान किया.

यह घटना शुक्रवार की है, जब भारतीय निशानेबाजों को लेकर बस मुकाबले की जगह से होटल जा रही थी. रिपोर्टें हैं कि बस ड्राइवर ने भारतीय निशानेबाजों के बस पर चढ़ने से पहले ही दरवाजा बंद कर दिया और उन्हें वहीं छोड़ दिया. कुछ भारतीय निशानेबाज बस पर चढ़ चुके थे. जब उन्होंने ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर से इसकी शिकायत की तो उनकी तौहीन की गई.

पद्मनाभन का दावा है कि इससे दो दिन पहले भी भारत की दो महिला निशानेबाजों को बस पर नहीं चढ़ने दिया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल