1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नितिन गर्ग की हत्या में दूसरा युवक गिरफ्तार

१८ जून २०१०

2 जनवरी को मेलबर्न में 21 साल के नितिन की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी. इन दो गिरफ्तारियों को मामले में बहुत अहम माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/NuBv
तस्वीर: AP

यैरविले की पुलिस ने जानकारी दी कि 16 साल के लड़के पर हत्या में सहायक होने का आरोप लगाया गया है. उसे ज़मानत दी गई है. वह सुनवाई के लिए बाल अदालत में पेश होगा. अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है. इन किशोरों की पहचान ज़ाहिर नहीं की गई है.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हुए लगातार हमलों में नितिन गर्ग की हत्या एक बड़ा झटका थी. जिस पर भारत ने कड़ा रोष ज़ाहिर किया था.

पुलिस ने गुरुवार की गिरफ्तारी के बाद कहा था कि अब तक की जांच से लगता है कि इस हत्या में नस्लवादी मंशा नहीं थी. किसी गैंग के इस हत्या में शामिल होने से भी पुलिस ने इनकार किया था.

दो जनवरी को 21 साल के नितिन गर्ग को यैरविले के हंगरी जैक आउटलेट फास्ट फूड रेस्टोरेंट में काम के लिए जाते समय किसी ने चाकुओं ने गोद दिया था. वह ट्रेन स्टेशन से उतर कर मेलबर्न पश्चिम के इस रेस्टोरेंट में काम करने के लिए जा रहा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे