1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नरेंद्र मोदी बिहार में, मिलेंगे नीतीश से

१२ जून २०१०

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर एक स्टेज पर नजर आने वाले हैं. मोदी आज बिहार के दौरे पर पहुंच रहे हैं. और उनके स्वागत में पटना में पोस्टर लग गए हैं.

https://p.dw.com/p/Noxy
मोदी पहुंचेंगे बिहारतस्वीर: UNI

पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में मोदी के साथ एक ही स्टेज पर बैठने और हाथ मिलाने की वजह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खासी फजीहत हुई थी. लेकिन इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले दोनों मुख्यमंत्री एक बार फिर मिलने और स्टेज पर साथ आने को तैयार हैं.

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं, जहां उन्हें बीजेपी के बिहार स्वाभिमान रैली में हिस्सा लेना है. मोदी 12 और 13 जून को का दौरा कर रहे हैं. बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मोदी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राजकीय अतिथि बनाया है. नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं.

Nitish Kumar
नीतीश कुमारः धर्मनिरपेक्षता पर सवाल?तस्वीर: UNI

बीजेपी को उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार भी बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे. अगर नीतीश रैली को संबोधित करेंगे, तो जाहिर है कि वह उसी स्टेज पर बैठेंगे, जिस पर नरेंद्र मोदी भी होंगे. पिछले साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लुधियाना में भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी एक ही स्टेज पर थे. हालांकि उससे पहले नीतीश कह चुके थे कि वह मोदी के साथ एक ही स्टेज पर नहीं बैठेंगे.

L.K. Advani, Rajnath Singh sowie andere Politiker
आडवाणी सहित राजनाथ सिंह भी उपस्थित होंगेतस्वीर: UNI

बिहार में जेडीयू और बीजेपी की मिली जुली सरकार है. राज्य में अक्तूबर नवंबर में एसेंबली चुनाव होने हैं. नीतीश कुमार की छवि धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में उभरी है. बीजेपी का साथ और बार बार नरेंद्र मोदी से मुलाकात से वह कई बार दबाव में भी आए हैं.

नीतीश कह चुके हैं कि उनके चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी को मोदी और वरुण गांधी जैसे नेताओं की जरूरत नहीं है. हालांकि जेडीयू के दूसरे नेताओं का कहना है कि मोदी अगर बीजेपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिहार आ रहे हैं, तो इससे पार्टी को कोई तकलीफ नहीं है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस बार पटना में हो रही है, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी, पूर्व बीजेपी प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, वरुण गांधी, राजनाथ सिंह और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता शामिल होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन