1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नक्सली हमले में सात सुरक्षकर्मियों की मौत

१० मई २०१०

एक बार फिर नक्सलवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया है. शनिवार को बीजापुर में हुए इस नक्सली हमले में सात जवान मारे गए हैं. पिछले दिनों कई बार नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों पर निशाना साधा है.

https://p.dw.com/p/NJaS
तस्वीर: UNI

बीजापुर में हुए नक्सली हमले में दस जवान घायल भी हुए हैं. नक्सवादियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में एक बुलेट प्रूफ वाहन को उड़ा दिया. एक महीने पहले दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद ये दूसरा बड़ा हमला है. दंतेवाड़ा में 76 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

आईडी विस्फोट पेडाकोडेपाल गांव के पास किया गया साथ ही नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी भी की. ये जानकारी नक्सल विरोधी अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राम निवास ने दी.

ये हमला तब किया गया जब केंद्रीय सुरक्षा बलों के छह जवान और ड्राइवर बासागुड़ा अवापाली से बंकर में बैठकर बीजापुर जा रहे थे.

राज्य के रक्षा मंत्री नानकिराम कंवर का कहना था, ऐसे लगता है कि सुरक्षाकर्मियों ने नक्सल प्रभावित इलाके में किसी भी तरह के वाहन में यात्रा नहीं करने के निर्देश पर ध्यान नहीं दिया. घायलों को जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. छत्तीसगढ़ के ही दंतेवाडा़ में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गंभीर हमला किया था जिसमें 76 जवान मारे गए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़