1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नए आईपैड से मचेगी बाजार में धूम

२३ अक्टूबर २०१३

एप्पल ने आईपैड की दुनिया में अब तक का सबसे पतला और हल्का आईपैड एयर पेश किया है. इसके साथ ही एप्पल ने रेटीना डिस्प्ले वाला नया आईपैड मिनी भी लॉन्च किया है.

https://p.dw.com/p/1A4nZ
तस्वीर: Justin Sullivan/Getty Images

एप्पल ने अपने प्रतियोगियों से मिल रही है टक्कर को कम करने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. एप्पल के नए आईपैड से बाजार में टैबलेट कंप्यूटर की मांग बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है साथ ही लोगों के पास मोबाइल कंप्यूटर में और भी विकल्प होंगे. हालांकि नए प्रॉडक्ट के बावजूद एप्पल अपने निवेशकों में उत्साह नहीं जगा पाया है. एप्पल की इस लॉन्चिंग का लंबे से समय इंतजार था. कुछ जानकार एप्पल के नए प्रॉडक्ट से उत्साहित नजर आ रहे हैं. नया आईपैड एक नवंबर से बाजार में बिकेगा. दुनिया भर के 40 बाजारों में इसे बेचने के लिए उतारा जाएगा. पहली बार चीन में भी बाकी बाजारों के साथ ही एप्पल के नए आईपैड बेचने के लिए उतारे जाएंगे.

Apple stellt neues Tablet vor
नया आईपैड मिनीतस्वीर: Glenn Chapman/AFP/Getty Images

कैसा है नया ऑईपैड?

एप्पल का नया आईपैड एयर पहले वाले आईपैड से काफी पतला है, जबकि इसका वजन सिर्फ 450 ग्राम है. एप्पल के उपाध्यक्ष का कहना है कि नया आईपैड काफी तेज है. इसके साथ ही एप्पल ने रेटीना डिस्प्ले वाला नया आईपैड मिनी भी पेश किया है. आईपैड मिनी भी तेज चलने वाला मोबाइल कंप्यूटर है. दोनों ही आईपैड में 64 बिट ए7 चिप लगी है, जो कि आईफोन 5S में इस्तेमाल की गई है. एप्पल के मुताबिक पिछले आईपैड मिनी से इसका सीपीयू 4 गुना और ग्राफिक्स काम करने में 8 गुना तेज है. एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक का कहना है कि टैबलेट के बाजार में मिलने वाली टक्कर से वे परेशान नहीं है.

हालांकि हाल के दिनों में एप्पल के टैबलेट की बिक्री घटी हैं. सैन फ्रांसिस्को में नए आईपैड पेश करते हुए कुक ने कहा, "हर कोई टैबलेट बनाने में जुटा है, यहां तक कि कुछ संदेह करने वाले भी इसे बनाने में लगे हुए हैं.'' कुक के मुताबिक बिक्री में गिरावट के बावजूद आईपैड का इस्तेमाल बाजार में मौजूद टैबलेट से ज्यादा होता है. उनके मुताबिक बाजार में मौजूद बाकी सभी टैबलेट कंप्यूटरों को अगर जोड़ लिया जाए तो भी आईपैड का इस्तेमाल चार गुना ज्यादा है. कुक का कहना है कि यही वजह उनके लिए बेहद खास है. कुक का कहना है, ''लोग आईपैड का इस्तेमाल करते हैं. उससे ज्यादा जरूरी बात ये है कि लोग इससे प्यार करते हैं.''

GettyImages 151826553 (FILES) The Apple logo is seen in this September 11, 2012 file photo at the Yerba Buena Center for Arts in San Francisco. Apple has been ordered to pay $368 million for patent infringement in its use of Facetime, an application that allows for video calls on mobile devices, the plaintiff said November 7, 2012. Security software firm VirnetX said in a statement the jury in a federal court in Texas ordered the payment 'for infringing four VirnetX patents' and that the court will hear post-trial motions in the upcoming weeks. AFP PHOTO / Kimihiro HOSHINO / FILES (Photo credit should read KIMIHIRO HOSHINO/AFP/Getty Images)
तस्वीर: Kimihiro Hoshino/AFP/Getty Images

कितनी है कीमत?

आईपैड एयर की कीमत करीब 499 डॉलर होगी जबकि मिनी की कीमत 399 डॉलर होगी. एप्पल अपने मौजूदा आईपैड के दामों में कमी करेगा. इस कार्यक्रम में ही एप्पल ने दो नए मैक बुक प्रो का भी ऐलान किया. जिसमें से एक 13 इंच स्क्रीन और दूसरा 15 इंच की स्क्रीन वाला होगा. साथ ही जून में ऐलान किए गए मैक प्रो के बारे में बताया कि वह भी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा. एप्पल का यह भी कहना है कि मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन ओएस एक्स मैवरिक्स का अपग्रेड ग्राहकों को मुफ्त में उपलब्ध कराएगा. रणनीतिक बदलाव करते हुए एप्पल ने कहा है कि आईवर्क और आईलाइफ सॉफ्टवेयर सभी उपकरणों में मुफ्त में मिलेगा. कुक का कहना है, "ये सारे ऐप बहुत ही कीमती हैं, हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक सबसे नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें और उसका आनंद उठाएं." सर्वे के मुताबिक आईपैड सबसे ज्यादा बिकने वाला टैबलेट है. लेकिन बाजार में उसकी हिस्सेदारी एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले टैबलेट ने कम कर दी है.

एए/एनआर (एएफपी)