1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

२९ जुलाई २०१०

श्रीलंका में भारतीय क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन ने उसके दुनिया की नंबर वन टीम होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव को तो नहीं लगता कि यह एक नंबर वन टीम है. नंबर वन टीम इस तरह नहीं खेलती.

https://p.dw.com/p/OX12
Ehemaliger Kapitän der australischen Cricket Manschaft Steve Waugh
तस्वीर: AP

स्टीव वॉ के मुताबिक भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष कर रही है और यह दुनिया की नंबर वन टीम नहीं लगती. स्टीव वॉ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली आए. इसी दौरान बातचीत में उन्होंने कहा, “भारत बल्लेबाजी में मजबूत टीम मानी जाती है और उनकी गेंदबाजी धारदार नहीं है. ठीक है कि जहीर जैसे उनके खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हैं. लेकिन वे श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और यह एक नंबर वन टीम नहीं लगती.”

जब स्टीव वॉ से ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल दौरा होगा और किसी का भी पलड़ा भारी हो सकता है. उन्होंने कहा, “भारत को उसके घर में हराना हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन अब गेंदबाजी उनके लिए चिंता की बात है. हरभजन के लिए भी यह साल मिलाजुला ही रहा और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह हमेशा जोश से भर जाते हैं.”

स्टीव वॉ को लगता है कि बहुत सारे बेहतरीन खिलाड़ियों के रिटायर हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम में वह बात नहीं रही. उन्होंने कहा, “शायद अब उनकी चमक फीकी पड़ रही है. 1995 से 2005 तक ऑस्ट्रेलिया का दौर रहा. लेकिन अब वे अजेय नहीं रहे हैं. अब उनसे इतना डर नहीं लगता.”

वॉ के मुताबिक ऐसा हर टीम के साथ होता है. उन्होंने वेस्ट इंडीज का उदाहरण दिया जो 1970 और 80 के दशक में बेहतरीन टीम थी. वॉ कहते हैं कि अब ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका को एक पायदान पर रखा जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़