1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नंबर वन की कुर्सी पर बरकरार भारत

३१ जुलाई २०१०

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की नंबर वन की गद्दी पर जो खतरा मंडरा रहा था वह फिलहाल टल गया है. दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारत नंबर वन टीम बना हुआ है. तीसरा टेस्ट हारने पर भी बची रहेगी गद्दी.

https://p.dw.com/p/OYil
तस्वीर: AP

भारतीय टीम के पास फिलहाल 130 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और दक्षिण अफ्रीका से भारत 11 अंक आगे है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, भारतीय टीम नंबर वन टीम बनी रहेगी. लेकिन टॉप पर बैठे भारत के पास 11 अंक की बढ़त कुछ देर की खुशी साबित हो सकती है क्योंकि वह श्रीलंका के खिलाफ अब टेस्ट सीरीज जीत नहीं पाएगी. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला ड्रॉ जरूर हो सकती है.

तीसरा टेस्ट मैच तीन अगस्त से कोलंबो में ही खेला जाना है. अगर भारत इस टेस्ट को जीत कर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहता है तो उनके प्वाइंट्स गिरकर 127 पर आ जाएंगे. वहीं मेजबान श्रीलंका की स्थिति सुधरेगी और 115 अंकों के साथ वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से आगे निकल कर तीसरे स्थान पर आ जाएगा. अगर तीसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तो भारत के अंक गिरकर 124 पर पहुंच जाएंगे और उस स्थिति में श्रीलंका 119 प्वाइंट्स के साथ दक्षिण अफ्रीका के बराबर पहुंच जाएगा. लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के चलते बढ़त दक्षिण अफ्रीका के पास ही होगी.

Cricket Upul Tharanga
श्रीलंका ने बढ़ाई चिंतातस्वीर: AP

स्थिति दिलचस्प तब होगी जब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच भी हार जाएगी. उस समय टीम इंडिया के अंक गिरकर 122 पर पहुंचेंगे तो श्रीलंका 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर छलांग लगा देगी. 2003 में टेस्ट रैंकिंग सिस्टम आने के बाद यह सिर्फ दूसरी बार होगा जब श्रीलंकाई टीम दुनिया में दूसरे नंबर की टीम बनेगी. पिछले साल भी उसने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज जीती जिसके चलते वह नंबर 2 पर पहुंच गई थी.

2009 में एशेज सीरिज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया से नंबर वन का खिताब छिन गया था और अब वह तीसरे स्थान पर है. उसके अंक गिरकर 116 से 113 हो गए हैं और इंग्लैंड (111) से वह अब दो अंक आगे है. श्रीलंका के 111 अंक, पाकिस्तान के 84 अंक, वेस्ट इंडीज के 79 अंक, न्यूजीलैंड के 78 अंक और बांग्लादेश के आईसीसी सिस्टम के मुताबिक सिर्फ 7 अंक हैं. वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 132 अंकों के साथ नंबर वन टीम है जबकि भारत 14 अंक पीछे दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह