1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी, तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका रवाना

८ दिसम्बर २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दूसरे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए. वहां सीरीज 16 दिसंबर से शुरू हो रही है और खिलाड़ी वहां अभ्यस्त होना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/QSuj
कप्तान धोनीतस्वीर: UNI

धोनी और तेंदुलकर के अलावा तूफानी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस श्रीसंत, ऋद्धिमान साहा, सुरेश रैना, इशांत शर्मा और टीम के मैनेजर रनजीब बिस्वाल भी दुबई के रास्ते केपटाउन के लिए रवाना हो गए. भारत को दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट 16 दिसंबर से खेलना है.

सहवाग को पहले छह दिसंबर को ही रवाना होना था लेकिन उन्हें बुखार हो गया, जिसके वजह से उनकी रवानगी दो दिन टल गई. भारत का एक जत्था पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुका है, जिसमें कोच गैरी कर्स्टन के अलावा चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकड और उमेश यादव शामिल हैं. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम इस बीच भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रही है. चार मैच हो चुके हैं, जबकि आखिरी मैच 10 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाना है. भारत ने धोनी, तेंदुलकर और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को इसमें आराम दिया है और कप्तानी का जिम्मा गौतम गंभीर के हाथों में है. गंभीर ने शानदार कप्तानी की है और अब तक खेले गए सभी चार वनडे मैच भारत ने जीते हैं.

अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारत को सिर्फ दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. वहां टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैच, एक ट्वेन्टी 20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है. 23 जनवरी को खत्म होने वाले इस दौरे के बाद भारत को सीधे वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है, जो 19 फरवरी, 2011 से भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें