1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी की कप्तानी पर अटकलें

१४ मई २०१०

वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी उन्हें हटाने या न हटाने के बारे में कोई भी बयान नहीं दिया है.

https://p.dw.com/p/NNP3
क्या होगा धोनी कातस्वीर: AP

लेकिन बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि टीम के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट बोर्ड बेहद नाखुश है. ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार सुपर 8 का एक भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही. ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका ने भारतीय टीम को बुरी तरह हराया और इसके साथ ही धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप के आखिरी चार में भी जगह नहीं बना पाई.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र को यह कहते हुए बताया, "निश्चित तौर पर हम टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम धोनी को ट्वेन्टी 20 टीम की कप्तानी से हटाने पर सोच रहे हैं. यह सब मीडिया की अटकलबाजी है और हम इन अटकलबाजियों पर कोई टिप्पणी नहीं करने वाले."

Cricket West-Indien
नाकाम रहे युवराजतस्वीर: AP

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के दौरान अपने विवादित फैसलों के लिए भी सवालों के घेरे में हैं. बीसीसीआई के दूसरे सूत्र का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन पर दबाव बढ़ाने के लिए उन्हें नोटिस दे सकता है. बोर्ड को अगले महीने एशिया कप के लिए टीम चुनना है. समझा जाता है कि धोनी को टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट कप्तानी दी जा सकती है.

हालांकि धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैचों में पहले नंबर और वनडे क्रिकेट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लेकिन ट्वेन्टी 20 क्रिकेट में धोनी की कप्तानी कोई खास कामयाब नहीं रही है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 का पहला टी 20 वर्ल्ड कप जीता, पर इसके बाद से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

कुछ जगहों पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम पर चर्चा चल रही है कि इन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि वीरू कप्तानी को लेकर बहुत उत्साहित नहीं रहते हैं और उन्होंने आईपीएल में भी दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी है और यह जिम्मा खब्बू ओपनर गंभीर को दे दिया गया है.

Gary Kirsten
टीम इंडिया के कोच कर्स्टनतस्वीर: AP

भारतीय टीम छह हफ्ते तक चले आईपीएल टूर्नामेंट के सिर्फ पांच दिन बाद ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वेस्ट इंडीज पहुंची. हालांकि आईपीएल में धोनी ने अपनी टीम चेन्नई को इस बार विजेता बनाया है.

सुपर 8 के लगातार तीन मैच हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धोनी ने कहा था कि आईपीएल मैचों के बाद होने वाली पार्टियों से खिलाड़ियों पर असर पड़ा है और यह भी हार की वजह रही. उन्होंने क्रिकेटरों से फिटनेस बनाए रखने की अपील की थी.

इस बीच टीम इंडिया के मैनेजर रनजीब बिस्वाल ने मीडिया को दोषी ठहराते हुए कहा है कि टीम के बारे में कई मनगढ़ंत रिपोर्टें आईं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पब में कोई झगड़ा नहीं हुआ लेकिन किसी एक टेलीविजन चैनल ने इस मनगढ़ंत खबर को चला दिया और दूसरे चैनलों ने देखा देखी ऐसा किया.

भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके बिस्वाल ने इस खबर का भी खंडन किया कि टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस पर कोई बयान दिया. मीडिया में ऐसी रिपोर्टें थीं कि कर्स्टन ने युवराज सहित कुछ क्रिकेटरों के फिटनेस पर सवाल उठाए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य