1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाकों से गूंजते दौर में 51 फीसदी वोटिंग

१ नवम्बर २०१०

माओवादियों के बंद के आह्वान को नकारते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे दौर में 51 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. 42 सीटों के लिए हुआ यह चुनाव बम धमाकों से गूंजता रहा.

https://p.dw.com/p/PvZ7
तस्वीर: UNI

नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में अच्छा खासा मतदान हुआ. आलौली सीट पर 55 फीसदी लोगों ने वोट डाले. बेगुसराय में 54 फीसदी मतदान हुआ. बाचवाड़ा, तेगड़ा और झाझा में भी 50 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई.

माओवादियों ने सोमवार सुबह चकाई जमुई मार्ग पर बेतिया के जंगलों में एक पुल के पास धमाका किया. हालांकि इस धमाके में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि जब बीएसएफ के जवानों ने माओवादियों के हमले का जवाब दिया तो वे भाग खड़े हुए.

Wahlen in Bihar Indien
तस्वीर: AP

दानापुर सीट के एक पोलिंग बूथ पर भी कुछ शरारती तत्वों ने दो बम धमाके किए. इनमें एक महिला घायल हो गई. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

दीघा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अपने परिवार के साथ आए लालू सुरक्षाकर्मी को मतदान केंद्र के अंदर ले गए. किसी वीआईपी के बॉडीगार्ड को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार लेकर जाने की अनुमति नहीं है. लालू ने इस बात का ख्याल नहीं रखा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें