1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल को छू गई अमिताभ की बात

२४ मई २०१०

भारत और जर्मनी की मित्रता का सेतु - हमारा प्यारा रेडियो डॉयचे वेले, लिख रहे हैं लखनऊ से रवीन्द्र कुमार शुक्ल, युवा दर्पण यूथ क्लब से.

https://p.dw.com/p/NTgl
तस्वीर: picture alliance / dpa

सर्वप्रथम हम समस्त युवा दर्पण यूथ क्लब सदस्य रेडियो डॉयचे वेले हिंदी सेवा को और डॉयचे वेले हिंदी सेवा की वेबसाइट को आधुनिक, उपयोगी व ज्ञानवर्धक बनाने हेतु अपार शुभकामनाएं प्रदान करते हैं.

समाचार शराब नहीं आमिर और अमिताभ को देखे युवा पढ़कर काफी अच्छा लगा. यह सच है कि भारत में काफी उम्र के बच्चे अपने गम, थकान व तनाव दूर करने के लिए शराब का सहारा ले रहे हैं और वे लगातार शराब का सेवन करने से जल्द ही अपराध की दुनियां में दाखिल हो रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने 25 साल से कम उम्र के लोगों के शराब खरीदने और पीने पर प्रतिबन्ध लगाने का जो प्रस्ताव रखा है वह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है.

इसके अतिरिक्त लेख मेरी जाति भारतीय है से अमिताभ बच्चन ने हम सभी के दिलों को छू लिया. आज भारत में जब कुछ लोग अपनी जाति, अपने धर्म व अपने प्रांत को सर्वश्रेष्ठ बता कर एक भाई को दूसरे भाई से लड़वाने का प्रयास कर रहे हैं, तब अमिताभ बच्चन जी का यह कहना कि मेरी जाति भारतीय है, आशा की एक किरण है और हम सभी क्लब सदस्य भी यह घोषणा करते हैं कि हम न हिन्दू हैं, न मुस्लिम, न सिख ईसाई, बल्कि हम सब भारतीय आपस में हैं भाई भाई.

***

उमेश कुमार शर्मा, स्टार लिस्नर्स क्लब, नारनौल, हरियाणा से अपने खतों में लिखते हैं

खोज में गाय के पेट पर आधारित बायोगेस संयंत्र के विषय में काफी अनूठी व ज्ञानवर्धक जानकारी पाई. आपने इसमें जो बातें बताईं उनके बारे में हमने कल्पना भी नहीं की थी. वास्तव में आप खोज खोज कर जानकारी लाते हैं और हमें ज्ञान से मालामाल करते है.

Mount Everest
तस्वीर: Stefan Nestler

अंतरा में प्रियाजी ने महिला पर्वतारोहियों के विषय में काफी रोचक जानकारी दी. इस विषय में मैंने कभी गौर नहीं किया लेकिन आज प्रियाजी से इनके विषय में जान कर माना कि महिला हर दुर्गम कार्य को भी पुरुषों के समान करने में समक्ष है. भेटवार्ता द्वारा भारतीय पर्वतारोही संतोष यादवजी से मिलने का अवसर भी मिला.

वेस्ट वाच को ईशा भाटियाजी से हिटलर के समय की जेल के बारे में सुना, जिसमें वहां की दीवारों पर पीड़ित कैदियों के संदेशों के विषय में काफी रोचक व मार्मिक जानकारी पाई. हिटलर ऐसे नाम का पर्याय बन गया जो नफ़रत व अमानवीयता को दर्शाता है. यानी वह शैतान का रूप था. लेकिन वह ऐसा बना क्यों इस कारण को ढ़ूंढ़ने की कोशिश होनी चाहिए.

***

भैयालाल प्रजापति, प्रजापति रेडियो लिस्नर्स क्लब, मारुफपुर, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश से लिखते हैं

विगत 10 वर्षों से नियमित रूप से प्रजापति रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्य डॉयचे वेले सर्विस के कार्यक्रम को सुन रहे हैं. अब तो डॉयचे वेले और हमारे बीच एक परिवार जैसा रिश्ता जुड़ गया है जिससे बिछुड़ने के नाम पर ही दिल धड़क उठता है. आज मैं आप लोगों से एक वादा चाहता हूं कि आप लोग हमें बीच मंझधार में छोड़कर नहीं जाएंगे. हमारा और आपका यह मधुर रिश्ता भविष्य में भी इस प्रकार अटूट बना रहेगा. आप हमसे वादा कीजिए, लेकिन वादा करने से पहले आप मेरी इस पंक्ति पर विचार अवश्य कीजिएगाः

मेरी चाहत का आप इम्तिहान मत लीजिएगा

जो निभा न सके वो वादा न कीजिएगा

जिसे आपके बिना जीने की आदत न हो

उसे आप जीने कि दुआ न दीजिएगा

डॉयचे वेले के बिना हम जी न पाएंगे.

***

फेसबुक डॉट कॉम पर 20 मई को इस्लाम के पैगम्बर से जुड़ी एक विवादित कार्टून प्रतियोगिता पर दुनिया भर में विरोध हो रहा है.हमें भी कई श्रोताओं से एसएमएस आए हैं. लिखा हैः

"क्या फ़ेसबुक वाले पागल हो गए हैं? हम 20 मई के उनके प्रोग्राम का विरोध करते हैं "

निजाम पाटिल, पुणे, (महाराष्ट्र)

तुफैल इमाम,कोल्हुवा दरगाह,सिवान(बिहार )

वाजिद शेख, पुणे (महाराष्ट्र )

अज़ीम मुकाशी, सतारा, पुणे (महाराष्ट्र )

सैयद एजाज़ अहमद, कोल्हुवा,दरगाह,सीवान (बिहार).

***