1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में कोहरे से 70 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

२७ दिसम्बर २०१०

दिल्ली एयरपोर्ट पर दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया. सोमवार को कोहरे की मार 70 से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ी. कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दूसरे शहरों की तरफ मोड़ा गया. धुंध ऐसी छा रही है कि 175 मीटर के आगे कुछ नहीं दिख रहा है.

https://p.dw.com/p/zq5d
तस्वीर: picture alliance/dpa

दिल्ली में रविवार शाम आठ बजे से कोहरा छाने लगा. रात होते होते कोहरा बेहद घना हो गया और उड़ानों और एयरपोर्ट पर इसका असर दिखने लगा. आठ बजे से ही एयरपोर्ट प्रशासन को लो विजिबिलिटी प्रोसिजर, एलवीपी अमल में लाना पड़ा. लेकिन बाद में कोहरा ऐसा घना हुआ कि एलवीपी भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ.

रनवे पर विजिबिलिटी यानी देखने की क्षमता 50 से 175 मीटर तक सिमट गई. फ्लाइट संचालन के लिए इसे खतरनाक करार दिया जाता है. काफी देर तक ऐसी ही स्थिति रहने के बाद दिल्ली के ऊपर हवा में काफी देर से गोल चक्कर काट रहे कई विमानों को दूसरे शहरों में उतरने के लिए कह दिया गया.

एक दिन पहले रविवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा ही नजारा रहा. कोहरे के कारण एयरपोर्ट दो घंटे बंद रहा. 14 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स समेत 40 से ज्यादा उड़ानों को मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर जैसे शहरों में उतारा गया. 38 फ्लाइट्स तो रद्द ही करनी पड़ी.

कोहरे का असर उत्तर भारत के कई अन्य इलाकों में पड़ा है. उत्तर भारत में रेल यातायात प्रभावित होने लगा है. कई पंजाब और उत्तर प्रदेश से आने जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़