1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दांबुला में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आज

१९ जून २०१०

भारत और पाकिस्तान समेत कई देशों में आज फुटबॉल का बुखार कुछ ठंडा पड़ेगा. साल भर बाद कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान वनडे मैच में आमने सामने हैं. दोनों टीमों और उनके प्रशसंकों के लिए आज का मैच किसी भी खिताब से कम नहीं.

https://p.dw.com/p/NxBL
भिड़ेंगे पाक सेतस्वीर: AP

बीते साल सितंबर में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार वनडे में दोनों टीमें आमने सामने हैं. भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा है. उसके पास वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी है. वहीं पाकिस्तान का मुख्य हथियार उसकी गेंदबाजी है. टीम शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमेर और अब्दुल रज्जाक जैसे चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है.

Virender Sehwag
वीरू के विस्फोट का इंतजारतस्वीर: AP

दोनों टीमें एक दूसरे की कमियों से भी वाकिफ हैं. पाकिस्तान को बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में दिक्कतें आ रही हैं. अफरीदी की टीम श्रीलंका के खिलाफ आसान लक्ष्य का पीछा तक नहीं कर पाई. टीम इंडिया की चिंता गेंदबाजों ने बढ़ा रखी है. पाकिस्तान के बल्लेबाज अक्सर भारतीय गेंदबाजों को खेल जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के सामने दोहरी चुनौती है.

Shahid Afridi
अफ्रीदी की टीम के लिए चुनौतीतस्वीर: AP

मैच डे नाइट है लिहाजा टॉस की भूमिका भी अहम है. बाद में खेलने वाली टीम के लिए दूधिया रोशनी में शोएब अख्तर या हरभजन सिंह को खेलना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सहवाग, गंभीर और रैना के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी पूरा भरोसा है. माही को उम्मीद है कि उनके बल्लेबाज मैच की अहमियत को समझेंगे और बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.

दोनों टीमों की नजरें वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सलमान बट और शोएब मलिक पर होंगी. क्रिकेट प्रेमियों को सहवाग और शोएब अख्तर की टक्कर का इंतजार है. वहीं बल्लेबाजी में पाकिस्तान की उम्मीदें शोएब मलिक और सलमान बट पर टिकी हुई है. मौजूदा टीम में मलिक और बट ही भारत के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं. मलिक ने सात में चार शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं जबकि आठ शतक लगाने वाले बट भारत के खिलाफ पांच सेंचुरी जड़ चुके हैं.

वैसे एशिया कप का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दावे के ज्यादा मजबूत बताता है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक आठ वनडे खेल चुके हैं. जिनमें से तीन भारत ने और चार पाकिस्तान ने जीते.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्ण