1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दांतों के ब्रश से फोन की सफाई

४ जुलाई २०१४

पतले स्मार्टफोन देखने में जितने सुंदर दिखते हैं उन्हें धूल और दूसरी तरह की गंदगी से बचाना उतना ही मुश्किल लगता है. लेकिन इसके कुछ बेहद आसान तरीके हैं...

https://p.dw.com/p/1CVJo
तस्वीर: Robyn Beck/AFP/Getty Images

दिन में दसियों बार हम अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. बेहद जरूरी है कि आपका फोन धूल और संक्रमण से मुक्त हो ताकि उसके जरिए आप बीमार न हो जाएं. जर्मनी के टेलीकम्यूनिकेशन पोर्टल टेलटैरिफ.डीई में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए कई काम के नुस्खे मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है मुलायम रेशों वाले टूथ ब्रश का इस्तेमाल.

ब्रश का इस्तेमाल

दांतों के ब्रश की मदद से चार्जिंग का तार लगाने वाले पोर्ट या उस हिस्से की भी आसानी से सफाई हो सकती है जहां हेडफोन का तार लगाया जाता है. लाउडस्पीकर या माइक्रोफोन की सफाई के लिए हवा के दबाव का भी इस्तेमाल आसान तरीका है. लेकिन ध्यान रहे जिस भी यंत्र से आप हवा को फोन पर स्प्रे कर रहे हैं, वह फोन के बहुत करीब नहीं होना चाहिए. बहुत पास होने से धूल बाहर निकलने के बजाय फोन में और अंदर घुस सकती है.

स्क्रीन की सफाई

फोन का एक और अहम लेकिन नाजुक हिस्सा होता है उसकी स्क्रीन. स्क्रीन की सफाई के लिए कांच साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले लिक्विड को भी काम में लाया जा सकता है. इस बात का ख्याल रहे कि यह लिक्विड बहुत ज्यादा तेज न हो, हल्का हो. तरल से स्क्रीन साफ करने के लिए मुलायम कुशन या हल्के पतले तौलिए जैसे किसी कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए.

बहुत ज्यादा तेज क्लींजर के इस्तेमाल से फोन स्क्रीन की टच की क्षमता कम हो सकती है. इसलिए इस बात पर खास ध्यान देने की जरूरत है कि जिस लिक्विड क्लींजर का इस्तेमाल हो रहा है वह कम तीव्रता वाला हो.

एसएफ/एएम (डीपीए)