1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को रौंदा

२३ अक्टूबर २०१०

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे की दूसरी सबसे विशाल जीत दर्ज की. तीसरे वनडे में ग्रेम स्मिथ की टीम ने जिम्बाब्वे को 272 रन से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 399 रन बना डाले. मैच कई बड़े रिकॉर्डों का गवाह रहा.

https://p.dw.com/p/PlgS
स्मिथ की कप्तानी में जीततस्वीर: AP

बेनोनी स्टेडियम में वनडे की दूसरी बड़ी जीत के अलावा तीसरे विकेट की साझेदारी का भी रिकॉर्ड धवस्त हो गया. डुमिनी और एबी डिवीलियर्स के बीच 219 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी हुई. इसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट खोकर 400 रन का विशाल लक्ष्य सामने रख दिया.

जिम्बाब्वे की टीम मानसिक तौर पर मैच पहले ही हार चुकी थी. उसे बस मैदान पर उतरने की औपचारिकता पूरी करनी थी. बढ़िया बल्लेबाजी के बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर आए दवाब का बखूबी फायदा उठाया.

Der indische Cricketspieler Sachin Tendulkar während des Spiels Indien gegen Australien
तेंदुलकर तैयारतस्वीर: AP

सलामी बल्लेबाजों से लेकर पुछल्लों तक विकेटों की झड़ी लग गई. थैरॉन ने तीन, मोर्केल ने दो और बोथा ने दो दो विकेट उड़ाए. इस तरह जिम्बाब्वे की पूरी टीम 29 ओवर में सिर्फ 127 बनाकर कर सिमट गई. तीसरी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली. वैसे वनडे की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रन से हराया था.

129 रन जड़ने वाले डुमिनी मैन ऑफ द मैच चुने गए. शुक्रवार को ही 109 रन बनाने वाले डिवीलियर्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

दक्षिण अफ्रीका को असली चुनौती का सामना दिसंबर में करना है. 16 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका को अपनी ही जमीन पर टीम इंडिया से भिड़ना है. दोनों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम नंबर वन टेस्ट टीम है और इस खिताब की रक्षा के लिए तेंदुलकर, सहवाग, द्रविड़, लक्ष्मण और गंभीर जैसे धुरंधर तैयार बैठे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी