1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति जुमा भारत की यात्रा पर

४ जून २०१०

दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा भारत की तीन दिनों की यात्रा पर पहुंचे हैं. पिछले साल मई में राष्ट्रपति बनने के बाद किसी एशियाई देश की यह उनकी पहली यात्रा है.

https://p.dw.com/p/Nhb4
राष्ट्रपति जैकब ज़ुमातस्वीर: AP

68 वर्षीय जुमा के साथ 200 सदस्यों का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल आया हुआ है. माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान आर्थिक प्रश्नों को प्रमुखता दी जाएगी. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि एक द्विपक्षीय निवेश के समझौते पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. इसके अलावा सुरक्षा परिषद की सदस्यता तथा जलवायु परिवर्तन और विश्वव्यापी आर्थिक संकट बातचीत के अन्य प्रमुख मुद्दे होंगे.

जुमा की यात्रा मुंबई से शुरू हुई. इसके बाद वह नई दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व अन्य प्रमुख नेताओं से उनकी बातचीत होगी. भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2008-09 के दौरान दोनों देशों का व्यापार साढ़े सात अरब डालर तक पहुंचा था. राष्ट्रपति जुमा के दफ़्तर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आंकड़ों से स्पष्ट हो जाता है कि व्यापारिक संबंध काफ़ी बढ़ाए जा सकते हैं.

मुंबई में भारतीय व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जुमा ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध राजनीतिक एकजुटता और अंतरराष्ट्रीय सवालों पर समान रुख के द्वारा चरित्रात्मक हैं. भारत को एक स्ट्रैटेजिक साझेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि द्विपक्षीय व्यापार सन 2012 में दस अरब डालर तक पहुंचे. भारतीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि विश्वव्यापी आर्थि संकट के बिना द्विपक्षीय व्यापार कहीं अधिक बढ़ा होता. उन्होंने ध्यान दिलाया कि इस संकट के लिए भारत या दक्षिण अफ़्रीका ज़िम्मेदार नहीं थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: सचिन गौड़