1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थूककर से जीतते हैं यह मियां-बीवी

५ जुलाई २०१०

अमेरिका में एक दंपति बहुत दूर तक थूकने के लिए मशहूर हैं. मिशीगन में आयोजित दूर तक थूकने के एक मुकाबले में मियां बीवी ने फिर सबको पीछे छोड़ दिया. फल खाया और बीज 51 फुट दूर थूक दी.

https://p.dw.com/p/OADO
तस्वीर: AP

दूर तक थूकने के मुकाबले में खिताब जीतते हुए रिक और उनकी पत्नी मारलेना ने दो ट्रॉफियां हासिल की. इस प्रतियोगिता को चेरी पिट स्पिटिंग यानी चेरी फल की गुठली थूकने का मुकाबला कहा जाता है. पुरुषों के मुकाबले में रिक ने चेरी खाई और गुठली 51 फुट तीन इंच दूर थूक दी. यानी करीब 16 मीटर दूर. लंबी दूरी तक थूकने के लिए मशहूर हो चुके रिक की ये 16वीं खिताबी जीत है.

वहीं रिक की पत्नी मारलेना ने भी कोई कम कमाल नहीं दिखाया. महिलाओं की प्रतियोगिता में उन्होंने चेरी की गुठली 34 फुट छह इंच दूर फेंक दी. मारलेनी की यह सातवीं खिताबी जीत रही.

पहली बार यह प्रतियोगिता 37 साल पहले हुई थी. तब से हर साल इसका आयोजन होता है. हाल के समय में यह मुकाबला अमेरिका और स्विटजरलैंड समेत कई देशों में लोकप्रिय हो रहा है. मौज, मस्ती और ठीक ठाक पुरस्कार मिलने से लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन