1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थाने पहुंच ही गया आईपीएल विवाद

१३ अक्टूबर २०१०

बातों की लंबी जंग और नोटिसों के दौर के बाद अब आईपीएल विवाद पुलिस के पास पहुंच गया है. बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामला 470 करोड़ रुपये का.

https://p.dw.com/p/Pd8R
तस्वीर: AP

ललित मोदी के खिलाफ दर्ज शिकायत की जानकारी देते हुए चेन्नई के पुलिस कमिश्नर टी राजेंद्रन ने कहा, ''श्रीनिवासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराना जरूरी समझा.'' शिकायत में मोदी पर बीसीसीआई के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. इससे बोर्ड को 470 करोड़ रुपये का चूना लगा.

श्रीनिवासन का आरोप है कि ललित मोदी ने प्रसारण संबंधी अधिकार देने में अनियमितता बरती. मोदी पर कमर्शियल राइट्स भी मुफ्त बांटने का आरोप लगाया गया है. राजेंद्रन ने कहा, ''तीन मुख्य आरोप हैं. शिकायत में कई डिटेल्स दी गई हैं इसलिए हमें गहन ढंग से इसकी जांच करेंगे. इस केस की जांच हम ही करेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने चेन्नई में शिकायत दर्ज कराई है.''

Lalit Modi ehemaliger Chef der indischen Cricketliga IPL
तस्वीर: AP

श्रीनिवासन और मोदी की कलह नई नहीं हैं. आईपीएल में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद से दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मोदी का कहना है कि श्रीनिवासन ने बोर्ड सचिव के पद का इस्तेमाल कर अपनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कई तरह के सौदे किए. श्रीनिवासन पर पद का लाभ उठाने का आरोप भी है. मोदी श्रीनिवासन से जुड़ी कई जानकारियां सार्वजनिक कर चुके हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार