1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेल का कहर देखेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा

२ मई २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उन इलाकों का दौरा करने पहुंच रहे हैं जहां मैक्सिको की खाड़ी से बहता तेल पहुंचा है. लुइज़ियाना, अलाबामा, मिसीसिपी में तेल का फैलाव होने की आशंका है. तेज़ हवा से और मुश्किलें.

https://p.dw.com/p/NCcy
तस्वीर: AP

लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल का कहना है "20 अप्रैल को हुए विस्फोट का ये बारहवां दिन है, अब भी ग्यारह कर्मचारियों के कोई अते पते नहीं शायद उनकी मौत हो गई है." तेल कुएं का संचालन करने वाली बीपी है जो सारी क्षतिपूर्ति और हानि की भरपाई करेगी. लेकिन पर्यावरण, समुद्री जीवों और तटों को जो हानि पहुंची उसकी भरपाई क्या पैसे से की जा सकती है.

बहरहाल बीपी कंपनी और अमेरिकी तट रक्षकों आपसी सहयोग से काम कर रहे हैं. गवर्नर बॉबी जिंदल का कहना है कि हम बीपी प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित हैं. रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान जिंदल कार्रवाई में देरी की शिकायत उनसे करेंगे.

Bobby Jindal
बीपी से शिकायततस्वीर: AP

बीपी कंपनी के कार्यकारी अधिकारियों का कहना है कि रिसते तेल के कुएं को बंद करने के लिए कम से कम 90 दिन लगेंगे. हर दिन इस कुएं से 5 हज़ार बैरल तेल मैक्सिको की खाड़ी में बह रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के आतंरिक सुरक्षा मामलों के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा, "राष्ट्रपति ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हालात काबू में करने के लिए हम आक्रामक और त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं या नहीं."

अंदाज़ है कि समुद्र में तेल का रिसाव कुल नौ हज़ार वर्ग किलोमीटर यानी दिल्ली से करीब आठ गुना बड़े इलाके तक फैल गया है. इस मुश्किल को काबू करने के लिए एडमिरल थैड एलन को ज़िम्मेदारी दी गई है. एलेन ने कहा कि हर संभव तरीके से तेल के फैलाव को रोका जाना चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन