1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्की में ट्विटर पर रोक

२१ मार्च २०१४

ट्विटर डॉट कॉम पर क्लिक करते ही तुर्की में साइट अदालत का आदेश दिखा रही है, जिसमें इसे ब्लॉक करने की बात कही गई है. कई जगहों पर यह खुल ही नहीं रही है. पिछले महीने इंटरनेट कानून बेहद कड़े किए गए हैं.

https://p.dw.com/p/1BTgd
तस्वीर: Lionel Bonaventure/AFP/Getty Images

हाल ही में तुर्की के प्रधानमंत्री रेच्चेप तय्यप एर्दोआन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को देश से उखाड़ फेंकने का एलान किया था. पिछले महीने तुर्की में नया कानून पास किया गया है जिसके तहत अधिकारियों के पास वेबसाइट बंद करने और यूजर की ब्राउजिंग हिस्ट्री जानने का अधिकार है. 30 मार्च को होने वाले स्थानीय चुनाव से जुड़ी एक रैली को संबोधित करते हुए एर्दोआन ने कहा, "मुझे इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय क्या सोचता है."

Türkei Erdogan Portrait
एर्दोआन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपतस्वीर: picture-alliance/RIA Novosti/dpa

विरोध कुचलने की कोशिश

हाल ही में यूट्यूब पर एर्दोआन की पांच फोन रिकॉर्डिंग लीक हुई है. इनमें से एक में उन्हें एक अखबार के मालिक पर चिल्लाते हुए सुना गया क्योंकि अखबार में एर्दोआन के खिलाफ खबर छपी थी. एर्दोआन मांग कर रहे थे कि खबर लिखने वाले पत्रकार को नौकरी से निकाल दिया जाए. करीब साढ़े सात करोड़ की आबादी वाले तुर्की में एक करोड़ लोग ट्विटर और तीन करोड़ लोग फेसबुक पर हैं. तुर्की में अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल सरकार विरोधी रैली के आयोजन के लिए होता है. पिछले साल इस्तांबुल में गेजी पार्क को हटाकर मॉल बनाने के फैसले के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे.

ताजा जन रैली इसी महीने हुई. 15 वर्षीय किशोर की मौत के बाद दसियों हजारों लोग उसके जनाजे में शामिल हुए. बर्किन एल्वान सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस के आंसू गैस के गोले में घायल हो गया था. नौ महीने कोमा में रहने के बाद उसकी मौत हो गई.

एर्दोआन 11 साल से सत्ता में हैं. उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. हाल ही में एर्दोआन के चार मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद इस्तीफा दे दिया था. एर्दोआन की निजी बातचीत सोशल मीडिया पर लीक की गई है. प्रधानमंत्री ने माना है कि बातचीत का कुछ टेप सच है. हालांकि उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया है. एर्दोआन की जस्टिस एंड डेवेलपमेंट पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैं. तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्लाह गुल भी ट्वीट करते हैं.

एए/एजेए (एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी