1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताज है एशिया में सैलानियों की पहली पसंद

१८ जुलाई २०१०

दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताज महल को एशिया में सैलानियों की सबसे पसंदीदा मंजिल बताया गया है. ताज ने एक पोल जीत कर यह उपलब्धि हासिल की है.

https://p.dw.com/p/OOAu
सबकी पसंद है ताजतस्वीर: AP

मलयेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में एक एशियाई अट्रैक्शन एक्सपो आयोजित की गई थी. इस पर्यटन प्रदर्शनी में'इंटरनैशनल असोसिएशन ऑफ एम्यूजमेंट पार्क्स एंड अट्रैक्शंस' नामक संस्था ने ताज की जीत की घोषणा की.

इस पोल के लिए खासा प्रचार किया गया था. एशिया की ऐसी सभी जगहों को मई और जून महीने में टीवी चैनलों पर दिखाया गया, जहां सैलानी काफी तादाद में जाते हैं. इन चैनलों के जरिए आठ करोड़ लोगों ने इन जगहों को देखा.

इसके बाद पोल कराया गया. इस पोल में 94 हजार 99 लोगों ने वेबसाइटों के जरिए अपने वोट डाले. विजेता छह श्रेणियों में चुने गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार