1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तस्करी का अनूठा तरीका, निगलीं 1300 गोलियां

२० दिसम्बर २०१०

एक थाई महिला ने ड्रग्स की तस्करी का अनोखा ही तरीका निकाला. वह लगभग 1300 गोलियां प्लास्टिक के लिफाफों में लपेट कर निगल गई लेकिन एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में पकड़ी गई. हो सकती है उम्र कैद या मौत की सजा.

https://p.dw.com/p/QgDA
तस्वीर: Fotolia/Graça Victoria

मामला इंडोनेशिया के बाली द्वीप का है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 24 साल की एक महिला बेहद परेशान दिख रही थी. जांच के दौरान उसका पेट काफी सख्त मालूम हुआ. जब उसे अस्तपाल ले जाया गया को पता चला कि उसके पेट में 1280 गोलियां हैं. बाली के मुख्य कस्टम अधिकारी आई मेड विजिया ने बताया, "गोलियां प्लास्टिक के लिफाफों में लपेटी गई थीं, जिन्हें उसने लगभग 90 बार में निगला." यह महिला बैंकॉक से बाली पहुंची और एक तरह से आनंद देने वाली इन गोलियों को बाली में तस्करी के जरिए लाई.

इन गोलियों का वजन 402 ग्राम है जिनकी कीमत 50 हजार डॉलर बताई जाती है. खुद को बैंकॉक में एक डांसर कहने वाली इस महिला ने बताया कि एक इस्राएली नागरिक ने उसे इन गोलियों को बाली पहुंचाने के लिए 656 डॉलर देने की पेशकश की.

बाली बहुत से पश्चिमी पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है. विजिया ने बताया कि अगर इस महिला को दोषी पाया गया तो उसे इंडोनेशिया के सख्त ड्रग्स विरोधी कानूनों को तहत उम्र कैद या मौत की सजा हो सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें