1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डाऊ केमिकल्स प्रमुख प्रणब बैठक में नहीं आएंगे

२२ जून २०१०

भोपाल कांड पर फैसले के बाद उपजे विवाद के बीच डाऊ केमिकल्स के प्रमुख भारतीय वित्त मंत्री के साथ बैठक में नहीं आ रहे हैं. वॉशिंगटन में भारत अमेरिकी कारोबारियों की अहम बैठक हो रही है, जिसमें प्रणव मुखर्जी शामिल हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Nzor
तस्वीर: AP

डाऊ केमिकल्स ने बताया कि सीईओ ऐंड्रयू लिवेरिस इस बैठक में नहीं जा पाएंगे. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "उनका पहले से कुछ तय कार्यक्रम है, जिसकी वजह से वह इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे."

भारतीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में कारोबारियों के साथ बातचीत करने वाला है. मुखर्जी के अलावा इसमें वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी हिस्सा ले रहे हैं.

Unglück in Indien Bhopal 1984
गैस त्रासदी के लिए कौन ज़िम्मेदार?तस्वीर: AP

डाऊ केमिकल्स ने 1999 में कुख्यात केमिकल कंपनी यूनियन कार्बाइड को खरीद लिया था. भोपाल में यूनियन कार्बाइड के कारखाने में 1984 में जबरदस्त औद्योगिक हासदा हुआ था, जिसमें 15000 लोगों की जान चली गई थी. डाऊ केमिकल्स ने खुद को इस हादसे से पूरी तरह अलग रखने का फैसला किया है.

भारत की एक अदालत ने पिछले दिनों भोपाल गैस कांड में फैसला सुनाया था. इसके बाद भारत में फैसले पर असंतोष है और केंद्र सरकार द्वारा गठिन मंत्रियों के समूह ने यूनियन कार्बाइड के उस वक्त के प्रमुख वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण की कोशिश करने का सुझाव दिया है. एंडरसन हादसे के बाद भारत गए थे लेकिन उन्हें वहां से लौटने दिया गया और बाद में उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

डाऊ केमिकल्स के प्रवक्ता का कहना है कि लिवेरिस का पहले से ही व्यस्त कार्यक्रम है और उनके बैठक में शामिल नहीं होने का भोपाल विवाद से कोई लेना देना नहीं है. प्रवक्ता ने कहा, "उनके कार्यक्रम का भोपाल विवाद से कोई लेना देना नहीं है. सीईओ इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि उनका पहले से दूसरा कार्यक्रम था. नहीं तो वह जरूर आते."

भारत अमेरिकी सीईओ बैठक की अध्यक्षता टाटा कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा और फॉर्च्यून 500 हनीवेल के डेविड कोट करेंगे. भारतीय उद्योगपतियों में भारती टेलीकॉम के सुनील भारती मित्तल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन ओपी भट, टीवीएस के वेणु श्रीनिवासन और आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर भी बैठक में शामिल होंगी.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा