1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"टेनिस में भी मैच फिक्सिंग"

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)१८ जनवरी २०१६

बीबीसी और बजफीड न्यूज के मैच फिक्सिंग के दावों से टेनिस जगत में खलबली मची. नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी मैच फिक्सिंग की कोशिश के एक वाकये का खुलासा किया.

https://p.dw.com/p/1HfCe
तस्वीर: picture alliance/Eibner-Pressefoto

साफ सुथरा और संभ्रात लोगों का खेल कहे जाने वाले टेनिस जगत में मैच फिक्सिंग का जलजला सोमवार को आया. बीबीसी और बजफीड न्यूज के मुताबिक बीते दशक में शीर्ष के 50 खिलाड़ियों में से 16 संदिग्ध रूप से सट्टेबाज गुटों के संपर्क में रहे. टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने उन पर बार बार शक भी किया. बीबीसी और बजफीड न्यूज के मुताबिक संदिग्ध आठ खिलाड़ी तो 2016 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा भी ले रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक टीआईयू, टेनिस में जारी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने और शक के दायरे में आने वाले खिलाड़ियों को पहचानने में नाकाम रही. जिन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का शक जताया जा रहा है, उनमें कुछ ग्रैंड स्लैम विजेता भी हैं.

Wimbledon Novak Djokovic ißt Gras
नोवाक जोकोविचतस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Tittel

पुरुषों की रैकिंग में शीर्ष के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी ऐसे एक वाकये की पुष्टि की है. सर्बियाई स्टार के मुताबिक करियर के शुरुआती दिनों में सट्टेबाजों ने उनसे भी संपर्क किया. 2007 के एक मैच का जिक्र करते हुए जोकोविच ने कहा, "मुझसे सीधे संपर्क नहीं किया गया. जो लोग उस वक्त मेरे साथ काम कर रहे थे उनके जरिये मुझसे संपर्क किया गया." जोकोविच फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए मेलबर्न में हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक जोकोविच को दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से मैच हारने के लिए 2,00,000 डॉलर का लालच दिया गया. उस वक्त जोकोविच अंतरराष्ट्रीय पटल पर उभर ही रहे थे. 10 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने कहा, "इससे मुझे बहुत ही बुरा लगा क्योंकि मैं ऐसी किसी चीज में लिप्त नहीं होना चाहता हूं."

हालांकि महिला रैकिंग में शीर्ष की खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी इन खुलासों ने हैरान हैं. मेलबर्न पहुंची सेरेना ने कहा, "मैं सिर्फ अपने बारे में कह सकती हूं, जब मैं खेलती हूं तो जी जान लगाती हूं और अब तक जिनके खिलाफ भी खेली हूं उन्होंने भी कड़ी मेहनत झोंकी."

हालांकि टेनिस प्रशासनों ने बीबीसी और बजफीड न्यूज के दावे को खारिज किया है. एटीपी के चैयरमैन क्रिस केर्मोड ने कहा, "टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट और टेनिस प्रशासन इस बात को पूरी तरह खारिज करते हैं कि मैच फिक्सिंग के किसी सबूत को दबाया गया या ठीक से जांच नहीं की गई."