1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेंशन मत लिजिए, रिलैक्स कीजिए: नीतीश

२१ जून २०१०

बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के बीच दूरियां बढ़ने की आशंकाओं के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रास्ता पाटने का प्रयास कर रहे हैं. नीतीश ने विश्वास यात्रा के लिए रवाना होने से पहले कहा कि चिंता करने की बात नहीं है.

https://p.dw.com/p/NyHS
तस्वीर: UNI

नीतीश कुमार बिहार में विश्वास यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए सोमवार को पटना से नालंदा जिले के लिए रवाना हुए. लेकिन जाने से पहले उन्हें पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. रविवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के साथ बैठक में न जाने का फैसला किया और यह कदम उन्होंने नीतीश के कथित मनमाने ढंग से फैसले करने के चलते उठाया.

इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही हैं कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के मजबूत गठबंधन में दरार के निशान दिख रहे हैं. नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ गठबंधन बनाए रखने पर पुनर्विचार कर रहे हैं तो उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. "टेंशन मत लिजिए. रिलैक्स कीजिए."

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कोसी में आई बाढ़ से पीड़ित जनता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मदद दी थी लेकिन इसका जिक्र उन्होंने अपने एक विज्ञापन में कर दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे झल्ला उठे और झल्लाहट में उन्होंने कह दिया कि सहायता का इस तरह से प्रचार करना असभ्यता है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रात्रिभोज भी रद्द कर दिया.

बात यहीं नहीं थमी. शनिवार को नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी से मिली पांच करोड़ रुपये की बाढ़ सहायता राशि उन्हें थमा दी. इससे बीजेपी में असंतोष का माहौल था और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह कहकर पलटवार कर दिया कि वह नीतीश के साथ विश्वास यात्रा से पहले बैठक में शामिल नहीं होंगे.

वैसे रिश्तों में आई तनातनी को सार्वजनिक रूप से कुछ थामने का प्रयास किया जा रहा है. पटना हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रेखा मनोहरलाल दोषित के शपथ ग्रहण समारोह में सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार को आपस में बातचीत करते देखा गया. सुशील मोदी ने पालीगंज में विश्वास यात्रा से दूर रहने का निर्णय लिया है. उनके अलावा एनडीए संयोजक और राज्यमंत्री नंदकिशोर यादव भी विश्वास यात्रा से हट गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: प्रिया एसलबोर्न