1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीवी शो में नजर आएंगी प्रीति जिंटा

२७ जनवरी २०११

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा छोटे पर्दे पर टीवी शो की मेजबान के रूप में नजर आएंगी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के भारतीय संस्करण की मेजबानी को तैयार प्रीति के मुताबिक टीवी पर पारी की शुरुआत के लिए यह बेहतरीन शो है.

https://p.dw.com/p/1065d
अब टीवी पर प्रीति की पारीतस्वीर: UNI

गालों में पड़ने वाले डिंपल के लिए मशहूर प्रीति जिंटा के टीवी शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स- अब इंडिया तोड़ेगा का प्रसारण कलर्स टीवी पर मार्च से शुरू होगा. प्रीति मानती हैं कि टेलीविजन पर उनकी शुरुआत के लिए इससे बेहतर शो नहीं हो सकता. "टीवी पर आने के लिए यह सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. इस शो को करते समय गर्व की अनुभूति भी होगी क्योंकि इससे भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पटल पर आएगा और भारतीयों को प्रसिद्धी मिलेगी. इस शो का आइडिया मेरे विचारों से मिलता है. मैं भी हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित होती हूं."

प्रीति ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों को यह शो पसंद आएगा. इस शो का प्रोडक्शन मिडीटेक प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे है और अब तक 90 देशों में यह शो टीवी पर आ चुका है. अब इस शो का देसी संस्करण भारत में आने के लिए तैयार है. कलर्स चैनल के मुताबिक यह शो नए भारत की आत्मा को आवाज देता है जो दुनिया से चुनौती लेने को तैयार है. ऐसा भारत जो अपनी ताकत को साबित करना चाहता है.

कलर्स के प्रोगामिंग हेड अश्विनी यर्दी ने बताया, "इस शो के लिए मेजबान के रूप में प्रीति को चुना जाना ही सही फैसला है. यह पहली बार है जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भारत में आ रहा है और प्रीति भी पहली बार टीवी शो की मेजबान के रूप में नजर आएंगी. प्रीति में ऊर्जा है जो शो में हिस्सा लेने वाले लोगों और दर्शकों को उत्साहित करेगी. वह लोगों में ऊर्जा और खुशी का संचार करने में सफल साबित होंगी."

हाल ही में प्रीति ने फिल्म सिटी में इस शो के प्रोमो में ट्रक खींचने का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया. प्रीति का कहना है कि वह भले ही इस स्टंट को करने में विफल रही हों लेकिन भारतीयों के पास मौका है कि वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकें. प्रीति जिंटा दिल से, संघर्ष, दिल चाहता है, क्या कहना जैसी कई नामी फिल्मों में काम किया लेकिन अब वह फिल्मी पर्दे से दूर हैं. अब आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें