1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया पर भारी पड़ेंगे शोएब अख्तर: तनवीर

१२ जून २०१०

एशिया कप में भारत को सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की कमी खलेगी, यह कहना है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का. तनवीर का मानना है कि शोएब अख्तर की वापसी से भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

https://p.dw.com/p/Np7Q
तस्वीर: AP

जिम्बाब्वे दौरे का उदाहरण देते हुए तनवीर ने एक क्रिकेट बेवसाइट से कहा, ''जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की हालत खस्ता हो गई थी. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के लिए शोएब अख्तर से निपटना आसान नहीं होगा.''

25 साल के तनवीर का कहना है कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एशिया कप में तुरुप का पत्ता साबित होंगे. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर तूफानी वापसी करने के लिए तैयार है. तनवीर कहते हैं, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि आप एशिया कप में एक नए अख्तर को देखेंगे. कोई कितना ही बड़ा स्टार खिलाड़ी हो, लंबे वक्त बाद मैदान पर वापसी सबके लिए एक समान होती है. अख्तर एक योद्धा हैं.''

एशिया कप टूर्नामेंट 16 जून से श्रीलंका में खेला जाना है. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं, उन्हें आराम दिया गया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे युवराज सिंह को टीम इंडिया से बाहर किया जा चुका है. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 19 जून को होनी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन