1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया की टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी

२४ जून २०१०

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मंगलवार को भारत की क्रिकेट टीम श्रीलंका से बुरी तरह हार गई थी.

https://p.dw.com/p/O1Xc
हरभजन भी होंगेतस्वीर: AP

भारत ने पिछले मैच में भी पहले बल्लेबाजी की थी. फिर भी दांबुला में खेले जा रहे फाइनल में धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का ही फैसला किया. भारतीय कप्तान का कहना है कि अगर स्कोरबोर्ड पर रन टांग दिए जाएं, तो फायदा हो सकता है.

Mahendra Singh Dhoni Cricketspieler
कप्तान धोनीतस्वीर: AP

धोनी ने कहा, "यह एक ताजा विकेट है. बहुत अच्छा विकेट लग रहा है. फाइनल मैच में अगर आप स्कोरबोर्ड पर बहुत सारे रन लगा दें तो विपक्षी टीम को दबाव में डाल सकते हैं. तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा है लेकिन ज्यादा रोशनी में बैटिंग करना बेहतर होता है. अगर आप टूर्नामेंट के अंत तक अच्छा नहीं खेलते हैं, तो यह गिना नहीं जाता है."

धोनी ने बताया कि टीम में थोड़े बदलाव किए गए हैं. आशीष नेहरा और हरभजन सिंह को टीम में बुला लिया गया है. उनकी जगह अशोक डिंडा और प्रज्ञान ओझा को बाहर किया गया है. भारत ने भज्जी और नेहरा को पिछले मैच में आराम दिया था.

Kumar Sangakkara
संगकारातस्वीर: AP

दूसरी तरफ श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा टॉस जीत कर भी बहुत परेशान नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य टीम खेल रही है. संगकारा के मुताबिक, "यह एक अच्छा विकेट है. हमारी मुख्य टीम लौट आई है. हम अपने लय को बनाए रखना चाहेंगे."

श्रीलंका की टीम में मुरलीधरन, लसित मलिंगा और कुलशेखरा को वापस बुला लिया गया है. पिछले मैच में हैट ट्रिक लेने वाले परवेज महरूफ को भी जगह दी गई है. श्रीलंका ने पिछले मैच में महरूफ की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत को हरा दिया था.

भारतीय क्रिकेट टीम 15 साल बाद एशिया कप जीतने के इरादे से दांबुला के ग्राउंड पर उतरी है. हालांकि पिछले दो साल में श्रीलंका ने तीन अलग अलग मुकाबलों के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को हराया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन