1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टायर बदलने से फार्मूला वन जीते- हैमिल्टन

१४ जून २०१०

कनाडा ग्रां प्री जीतने के साथ ही लुईस हैमिल्टन अब फॉर्मूला वन चैंपियनशिप में सबसे आगे हो गए हैं. 109 अंकों के चोटी पर सवार हैमिल्टन को रेस और चैंपियनशिप में भी उन्हीं के साथी जेसन बटन से टक्कर मिल रही है.

https://p.dw.com/p/Nqcr
तस्वीर: AP

2008 के चैम्पियन हैमिल्टन ने रेस के दौरान दो जगह रुकने की नीति के साथ यह खेल जीता. कहा जा रहा है कि उनके टायर बदलने की नीति से उन्हें जीत हासिल हुई. खेल की शुरुवात सॉफ्ट टायर से करते हुए, उसने ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के रेड बुल के साथी मार्क वेबर और सेबास्तियन वेट्टेल को पीछे छोड़ा. हैमिल्टन ने बताया कि सॉफ्ट टायर का प्रयोग करना सही फैसला था. यह निर्णय हमें लेना था और मेरे मुताबिक खेल के दौरान पहले 10 चक्करों में एक बार रुकना फायदेमंद होता है. ऐसा भी हो सकता था कि हम पहले पांच चक्करों में ही रुक जाते.

दैनिक पत्रिका डेली मेल का कहना है कि, दुःख की बात है की हैमिल्टन फुटबॉल नहीं खेलते. नहीं तो इंग्लैंड के होने के कारण वे इंग्लैंड के मैच को ड्रो नहीं होने देते.

GP Montreal Michael Schumacher Flash
तस्वीर: AP

मेकलारेन के मालिक मार्टिन विटमार्श का कहना है कि, उनके पास दुनिया के दो सबसे अच्छे चालक है. हमारी टीम अच्छी है और दोनों चालक के साथ मिलकर हमने एक बहुत शानदार खेल प्रदर्शित किया.

खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर रेस में आगे बढ़ रहें थे, लेकिन टायर घिसने की वजह से मेकलारेन के साथी हैमिल्टन और बटन साथ ही फेरारी के अलोंसो ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. दो बार चैम्पियन रह चुके अलोंसो को भी सोफ्ट टायर से शुरुवात करना फायदेमंद साबित हुआ. छठें स्थान पर र्मनी से मर्सीडीस के निको रोसबेर्ग रहें. अगला खेल 27 जून को स्पेन के वेलेंसिया शहर में होगा. फेरारी के अलोंसो को अगले खेल के लिए खतरा माना जा रहा है. कनाडा ग्रां प्री में जेसन बटन 106 अंकों से दूसरे स्थान पर थे और तीसरे स्थान पर 103 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/जैसू भुल्लर

संपादनः आभा मोंढे