1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झड़प, हिंसा और बहिष्कार के बीच 53% वोटिंग

२४ अक्टूबर २०१०

माओवादियों की चुनाव के बहिष्कार की अपील के बीच बिहार के दूसरे दौर में 53 फीसदी लोगों ने वोट डाले. 45 सीटों के लिए हुई इस वोटिंग में कई जगह हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं.

https://p.dw.com/p/PmOk
तस्वीर: UNI

इस दौर का चुनाव शुक्रवार रात शिवहर में हुई माओवादी हिंसा के साए में शुरू हुआ. इस हमले की वजह से चुनाव आयोग ने शिवहर और बेलसंड सीटों पर मतदान का वक्त दो घंटे घटा दिया था. मुख्य चुनाव अधिकारी एसके राकेश ने बताया कि इन दोनों सीटों पर भारी मतदान हुआ.

Wahlen in Bihar Indien
तस्वीर: AP

इन दोनों सीटों के अलावा माओवादी प्रभावित पारू, मीनापुर और साहबगंज सीटों पर भी वोटिंग शाम 3 बजे खत्म हो गई. पारू में 62 फीसदी मतदान हुआ जबकि साहबगंज में 52 फीसदी लोगों ने वोट डाले. मीनापुर में 53.72 फीसदी, शिवहर में 49 और बेलसंड में 48 फीसदी लोग वोट डालने आए.

पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि नेपाल सीमा के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई. उन्होंने कहा कि 118 लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था.

छह जिलों की 45 सीटों के लिए हुए इस चुनाव में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के दौरान सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिलों में कई जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. हथियारबंद माओवादियों ने रूनीसैदपुर सीट के सुबाइगढ़ मतदान केंद्र पर हमला किया और चुनाव सामग्री को आग लगा दी. रिटर्निंग अफसर शिवदानी सिंह ने बताया कि घटना के बाद चुनाव अधिकारी बलदेव प्रसाद यादव, केएन सिंह और सत्येंद्र पाल लापता हो गए. बाद में चुनाव के लिए वैकल्पिक सामग्री और नए चुनावकर्मी भेजे गए और वोटिंग सही वक्त पर शुरू हो गई.

एक अन्य घटना में राज्य सरकार में मंत्री जेडी(यू) नेता दिनेश प्रसाद कुशवाहा के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर सीट पर आजाद उम्मीदवार माधवी चंद्रा के समर्थक थे. इस घटना में मंत्री को कोई चोट नहीं लगी लेकिन उनका अंगरक्षक घायल हो गया. इस मामले में चंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. गायघाट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार वीणा देवी के वाहन पर भी हमला हुआ लेकिन किसी को चोट नहीं लगी.

मुजफ्फरपुर जिले में कुछ सीटों पर लोगों ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतें कीं और प्रदर्शन किया. जिला मैजिस्ट्रेट आनंद किशोर ने शिकायतों की जांच के आदेश दे दिए हैं.

दरभंगा में हायघाट सीट पर कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की कोशिश की. इस पर पुलिसकर्मी ने गोली चलाई. हालांकि इस घटना में किसी चोट नहीं आई.

अधिकारियों ने बताया है कि कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खराबी आने से वोटिंग प्रभावित हुई लेकिन उन्हें जल्दी ही ठीक कर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हायघाट, अलीनगर और मीनापुर सीटों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. इन लोगों का आरोप है कि उनके इलाकों में विकास की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें