1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जॉर्ज बुश की यादें

९ अक्टूबर २०१०

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की यादों को समेटकर बनी किताब की 15 लाख कॉपियां अगले महीने से बुक स्टॉल पर आ रही हैं. इतना ही नही ई-बुक के रूप में भी किताब हाजिर होगी, वह भी बुश के वीडियो संदेश के साथ.

https://p.dw.com/p/PZtv
बुश ने समेटीं यादेंतस्वीर: ap

पूर्व राष्ट्रपति की यादों को क्राउन पब्लिशर्स ने छापा है. डिसीजन प्वाइंट नाम की यह किताब 9 नवंबर से अमेरिका और कनाडा में बिक्री के लिए जारी कर दी जाएगी. इससे एक हफ्ते पहले ही अमेरिकी कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव होने हैं जिनमें पूर्व राष्ट्रपति की रिपब्लिकन पार्टी को जबरदस्त कामयाबी मिलने के आसार हैं.

इतनी बड़ी संख्या में किताब छापने की वजहें भी साफ है. क्राउन पब्लिशर्स को उम्मीद है कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की किताब माइ लाइफ की तरह ही यह किताब भी धड़ल्ले से बिकेगी. इसलिए इस किताब की भी पहली बार में उतनी ही प्रतियां जारी की जा रही हैं जितनी माइ लाइफ की हुई थीं.

Präsident Bush trifft sich mit den Kolumbianischen Präsident Alvaro Uribe
बुश बोले, करने पड़े कई बड़े फैसलेतस्वीर: AP

क्राउन का यह भी कहना है कि बुश की किताब की कीमत 35 डॉलर रखी गई है और ये बड़ी बात है. खासतौर से पाठकों के लिए तो यह किसी इतिहास के जिंदा होने जैसा है. 30 नवंबर से राष्ट्रपति के दस्तखत वाली किताब भी मिलेगी, जिसकी कीमत होगी 350 डॉलर इस पर कपड़े की जिल्द भी चढ़ी होगी.

प्रकाशकों ने एक ईबुक भी जारी करने का फैसला किया है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति के यादगार भाषण, उनका वीडियो परिचय, बुश परिवार के कुछ वीडियो और उनके हाथों से लिखे गए कुछ खत भी हैं. किताब छापने वाली कंपनी का कहना है कि डिसीजन प्वाइंट एक नई तरह से राष्ट्रपति की यादों को समेटने की कोशिश है. प्रकाशक के मुताबिक इन यादों में उन परिस्थितियों का भी जिक्र है जिसमें बुश ने मौजूदा दौर के कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए. इन फैसलों ने पूरी दुनिया की तस्वीर बदल कर रख दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें