1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जूनियर तेंदुलकर का टीम इंडिया के साथ अभ्यास

३ जनवरी २०११

जब सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनका भी निश्चित ही सपना रहा होगा कि वह नेट प्रैक्टिस टीम इंडिया के धुरंधरों के साथ करें. उनका सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर का सपना जरूर सच हुआ.

https://p.dw.com/p/zskT
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

वैसे सचिन के बेटे अर्जुन के लिए टीम इंडिया के नामी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना शायद उतनी बड़ी बात नहीं है. अर्जुन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे टेस्ट के लिए अभ्यास करती टीम इंडिया के साथ नेट प्रैक्टिस की.

जिस समय टीम इंडिया न्यूलैंड्स के मैदान पर नेट प्रैक्टिस कर रही थी उस समय अर्जुन नेट के पास क्रीज पर बल्ला चलाने का अभ्यास कर रहे थे. कुछ समय बाद सचिन ने गेंदबाजी करना शुरू किया और अर्जुन सचिन की गेंदे खेल रहे थे.

11 साल के अर्जुन टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी खेले और इसमें सबसे पहले रहे वीरेन्द्र सहवाग. पिता के कदमों पर चल रहे अर्जुन भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने श्रीसंथ के लिए बोलिंग की. क्रिकेटर के तौर पर अर्जुन जनवरी 2010 में सुर्खियों में रहे जब उन्होंने यू-13 कैडेन्सी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी