1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुलाई में भारत में आएंगे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन

२७ जून २०१०

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जुलाई में भारत दौरे पर आएंगे. टोरंटो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कैमरन को भारतीय प्रधानमंत्री ने दिया न्योता. भारत के साथ खास रिश्ता चाहते हैं कैमरन.

https://p.dw.com/p/O4Ng
तस्वीर: AP

टोरंटो में मनमोहन सिंह पहली बार ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मिले. भारतीय प्रधानमंत्री ने कैमरन को जीत की बधाई दी और भारत आने का न्योता भी दिया. ब्रिटिश सरकार के सूत्रों का कहना है कि मनमोहन के न्योते को मानते हुए कैमरन अगले महीने ही भारत जाएंगे.

कैमरन 2006 में ब्रिटेन के विपक्ष के नेता की हैसियत से भारत आ चुके हैं. अब प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनकी सरकार के लिए भारत की भूमिका अहम है. पूर्व सत्ताधारी लेबर पार्टी की तरह कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी भी नई दिल्ली के साथ खास रिश्ता बनाए रखना चाहती है.

मनमोहन सिंह से मुलाकात और जी-20 देशों की बैठक के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया है. भारत और ब्रिटेन के बीच इस वक्त 13 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कारोबार है. ब्रिटेन भारत में निवेश करने वाला चौथा बड़ा देश है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य