1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत और किस्मत के सहारे सितारे

९ नवम्बर २०१२

टेनिस कोर्ट पर फिर से गरज रहे रोजर फेडरर एटीपी टूर जीतना चाहते हैं. फेडरर को उम्मीद है कि वह फाइनल तक पहुंच जाएंगे. नबंर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर आगे बढ़ने वाले डेल पोर्तो से अब फेडरर का सामना है.

https://p.dw.com/p/16g7n
तस्वीर: dapd

लंदन में खेले जा रहे मुकाबलों में फेडरर ने स्पेन के डेविड फेरर को हराकर एक कदम आगे बढ़ाया. फेरर ने अब तक फेडरर के खिलाफ 14 मैच खेले हैं और इतनी ही बार हार का मुंह भी देखा है. गुरुवार के मैच का नतीजा 6-4, 7-6 (7/5) रहा.

दक्षिण पूर्व लंदन के ओटू एरेना में खेला जाने वाला एटीपी टूर इंडोर स्टेडियम में होता है. टेनिस जगत के महानतम खिलाड़ी कहे जाने वाले फेडरर अब तक छह एटीपी टाइटल जीत चुके हैं. खुद फेडरर मानते हैं कि इंडोर स्टेडियम में खेलना उन्हें ज्यादा पंसद है, "बीते सालों में इंडोर्स में मैं हमेशा बहुत सफल रहा. शायद मैंने ज्यादातर टाइटल इंडोर में ही जीते, शायद बाकी खिलाड़ियों के टाइटल जोड़ दिए जाएं, उतने." फेडरर अब तक इंडोर टूर्नामेंटों में 20 खिताब जीत चुके हैं.

31 साल के स्विस खिलाड़ी को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोर्तो से भिड़ना है. दोनों के बीच राउंड रॉबिन मैच खेला जाएगा. आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को अब अन्य मैचों के नतीजे पर भी निर्भर रहना है. डेल पोर्तो नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हैरान कर यहां पहुंचे हैं. ग्रुप बी के मैच में डेल पोर्तो ने सर्बिया को जोकोविच को 6-0, 6-4 से हरा दिया. जोकोविच के लिए यह हार कड़वे घूंट से कम नहीं रही.

हार के बावजूद जोकोविच की उम्मीदें भी जिंदा है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें चेक गणराज्य के टोमास बेर्डिक्स पर जीत हासिल करनी होगी. ब्रिटेन के एंडी मरे को फ्रांस के जो विल्फ्रिड सोंगा से भिड़ना है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)