1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जामा मस्जिद कांड के तार मुंबई से जुड़े

२१ सितम्बर २०१०

दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर हुए हमले से जुड़ा ईमेल मुंबई से भेजा गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से भेजा गया ईमेल मुंबई के बोरिवली इलाके से भेजा गया. मुंबई में छापे.

https://p.dw.com/p/PHvk
तस्वीर: AP

दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध का संबंध जामा मस्जिद के बाहर विदेश पर्यटकों की बस पर हुई फायरिंग से है.

पुलिस की कई टीमें मुंबई में भी छापे मार रही है. जांचकर्ताओं का कहना है जामा मस्जिद पर हुए हमले के बाद इंडियन मुजाहिदीन के नाम से जो धमकी भरा ईमेल भेजा गया उसे ट्रेस कर लिया गया है. ईमेल बोरिवली से भेजा गया. जांच में पता चला है कि फर्जी पहचान पत्र के आधार पर टाटा फोन का कनेक्शन खरीदा गया और फिर ईमेल भेजा गया.

Polizeiaktion gegen Terrorverdächtige in Neu Delhi
तस्वीर: AP

रविवार को जामा मस्जिद के बाहर टूरिस्ट बस पर फायरिंग हुई. इसमें ताइवान के दो पर्यटक घायल हो गए. घटना के बाद इंडियन मुजाहिदीन ने कई भारतीय न्यूज चैनलों को ईमेल भेज कर ज्यादा हमले करने की चेतावनी दी. ईमेल में कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान हिंसा करने की चेतावनी भी दी गई थी.

ईमेल में बटला हाउस कांड में मारे गए आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद की मौत का बदला लेने की बात कही गई है. दिल्ली में 2008 में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद बटला हाउस इलाके में मुठभेड़ हुई. 19 सितंबर 2008 को हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी और एक पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक एक आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था.

हैरानी की बात है कि बटला हाउस मुठभेड़ के ठीक दो साल बाद ही 19 सितंबर 2010 को जामा मस्जिद के बाहर टूरिस्ट बस को निशाना बनाया गया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें