1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जश्न और जोश से हुआ 2011 का स्वागत

१ जनवरी २०११

चकाचौंध और चमत्कृत कर देने वाली आतिशबाजी, देर रात तक चली पार्टियों और जबरदस्त धूमधड़ाके के बीच दुनिया ने साल 2011 का स्वागत किया है. कड़ाके की सर्दी के बावजूद लंदन, बर्लिन और पेरिस में लोगों ने जश्न में हिस्सा लिया.

https://p.dw.com/p/zs9V
बर्लिन में नए साल का जश्नतस्वीर: AP

यूरोप के बड़े शहरों में ऐतिहासिक स्थलों पर जमा हजारों लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. लंदन में बिग बेन टावर और टेम्स नदी के तट पर विस्मित कर देने वाले आतिशबाजी हुई तो पेरिस में आइफिल टावर को निहार कर लोगों ने 2011 की ओर कदम बढ़ाए. पेरिस की मशहूर शौं द लीजे स्ट्रीट पर पर्यटकों की जबरदस्त आवाजाही रही. ब्रिटेन से पेरिस पहुंचे गिलियन लैंकेस्टर ने बताया, "इस मौके पर घूमने की इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती."

पेरिस में नए साल के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और 54 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. रंगबिरंगी आतिशबाजी के बीच रूस की राजधानी मॉस्को में रेड स्कवेयर पर लोगों ने एकत्र होकर 2011 का गर्मजोशी से स्वागत किया. न्यूयॉर्क में मशहूर टाइम्स स्कवेयर पर भारी बर्फ जमी है और जश्न के लिए उसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है. टाइम्स स्कवेयर पर नए साल के जश्न में 10 लाख लोगों के जमा होने की संभावना है.

Silvester 2009 2010 Australien
सिडनी में नए साल का स्वागत हर बार कुछ इसी अंदाज में होता हैतस्वीर: AP

मुंबई, दिल्ली सहित भारत के प्रमुख शहरों में बड़े आतंकवादी हमले की आशंका के बीच नए साल का स्वागत किया गया. खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि नए साल के मौके पर आतंकी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं जिसके चलते कड़ी चौकसी बरती गई. एशिया के अन्य हिस्सों में भी 2011 का खुशी और उम्मीद के साथ इंतजार किया गया.

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से होता हुआ नया साल एशियाई देशों तक पहुंचा और अब यूरोप में अपनी आभा बिखेरने के बाद उसने लातिन अमेरिकी देशों और अमेरिका का रुख किया है. टोक्यो में हजारों की संख्या में शांति के प्रतीक सफेद गुब्बारों को छोड़ कर नए साल का स्वागत किया गया.

Silvester 2009 2010 Russland
मॉस्को में भी शानदार तरीके से नए साल का आगाज हुआतस्वीर: AP

सिडनी में करीब 15 लाख लोगों ने दुनिया में सबसे खास माने जाने वाली नए साल की आतिशबाजी का आनंद उठाया. इससे पहले न्यूजीलैंड की सड़कों पर जमकर जश्न मनाया गया. सिडनी के हार्बर ब्रिज पर होने वाली आतिशबाजी के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग कंबलों और टेंट के साथ 12 घंटे पहले ही वहां पहुंचना शुरू हो गए थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी