1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में सड़क हादसा, 13 पर्यटकों की मौत

२७ सितम्बर २०१०

बर्लिन के पास एक सड़क हादसे में पोलैंड के 13 पर्यटकों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क घायलों का हाल जानने के लिए उनसे मिले हैं. बस में 47 पोलिश पर्यटक सवार थे.

https://p.dw.com/p/PNG7
तस्वीर: dapd

हादसा बर्लिन से करीब 30 किलोमीटर दूर ब्रैंडनबुर्ग प्रांत में हुआ. एक कार से टक्कर बचाने के लिए तेज गति से आ रही बस के ड्राइवर ने मोड़ना चाहा लेकिन बस पुल की रेलिंग से जा टकराई.

टक्कर से बस को काफी नुकसान हुआ और यात्रियों में चीख पुकार मच गई. पुलिस के प्रवक्ता पीटर जालेन्डर ने बताया कि 19 पर्यटकों की हालत गंभीर है जबकि दूसरे लोगों को मामूली चोटें आई हैं. कार भी बस से टकराई और उसके ड्राइवर को भी चोटें आई हैं.

NO FLASH Busunfall bei Berlin
तस्वीर: AP

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में उन्होंने घायलों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री टस्क एक विशेष विमान से जर्मनी पहुंचे. पर्यटकों को ले जा रही बस का संचालन पोल-बस करती है.

जिसमें 47 यात्री और दो ड्राइवर सवार थे. सभी पोलैंड के नागरिक हैं. स्पेन का टूर करने के बाद पर्यटक पोलैंड लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए हेलीकॉप्टर और 300 बचावकर्मियों की मदद ली गई.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. मैर्केल ने कहा है कि घायलों के उपचार में जर्मनी हरसंभव मदद करेगा. बर्लिन के मेयर क्लाउस वोवरआइट ने भी इस दुर्घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, "हादसे में मारे गए लोगों के परिवारजनों के प्रति हम अपनी संवेदना जाहिर करना चाहते हैं."

लगातार बारिश होने की वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा था और दुर्घटना की एक वजह यह भी हो सकती है. हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन