1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में पहला वामपंथी मुख्यमंत्री

६ दिसम्बर २०१४

जर्मनी के किसी राज्य में पहली बार लेफ्ट पार्टी से जुड़े नेता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. थुरिंजिया प्रांत में शपथ लेते हुए बोडो रामेलोव ने पहला काम पूर्वी जर्मनी के पीड़ितों से माफी मांगने का किया.

https://p.dw.com/p/1Dzow
तस्वीर: Reuters/R. Orlowski

यह फैसला लेने में जर्मन नेताओं को लंबा वक्त लगा और तब कहीं जाकर बर्लिन की दीवार गिरने के 25 साल बाद किसी जर्मन राज्य में पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी की उत्तराधिकारी पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बना है. रामेलोव ने दो मध्य दक्षिणपंथी पार्टियों के साथ गठबंधन बनाया है, जिसके वह मुखिया हैं. इस राज्य में सितंबर में ही चुनाव हुए थे और तब से गठबंधन वार्ता चल रही थी. इससे पहले 24 साल तक थुरिंजिया में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू का शासन था.

58 साल के रामेलोव का पूर्वी जर्मनी वाली कम्युनिस्ट पार्टी से कुछ लेना देना नहीं. वह खुद पश्चिम जर्मनी में पैदा हुए हैं और जर्मन एकीकरण के बाद पूर्वी हिस्से में रहने चले गए थे. उन्होंने 1990 में ट्रेड यूनियन के सदस्य के तौर पर काम करना शुरू किया और बाद में लेफ्ट पार्टी में शामिल हो गए. इस लेफ्ट पार्टी की जड़ें पूर्वी जर्मनी की सोशलिस्ट यूनिटी पार्टी (एसईडी) से जुड़ी हैं, जो पहले पूर्वी जर्मनी में शासन में थी.

जर्मनी में धीरे धीरे कम्युनिस्ट राज की यादें धुंधली पड़ती जा रही हैं और देश में लेफ्ट एक बार फिर उभर रहा है. यह तीन दूसरे राज्यों में गठबंधन सरकार में शामिल है. जर्मनी में कुल 16 राज्य हैं. लेकिन किसी राज्य में मुख्यमंत्री बनने की यह पहली घटना है और इसे आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है. खास तौर पर जर्मन राष्ट्रपति योआखिम गाउक ने भी इसकी आलोचना की है, जो खुद पूर्वी जर्मनी में लोकतंत्र समर्थक नेता रह चुके हैं.

यह पहला मौका है जब जर्मनी की सबसे पुरानी पार्टी एसपीडी ने लेफ्ट पार्टी के नेतृत्व में सरकार में शामिल होना स्वीकार किया है. एसपीडी और ग्रीन पार्टी के साथ मिल कर लेफ्ट की यह राज्य सरकार जर्मनी की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है. इस समय एसपीडी मैर्केल सरकार में गठबंधन में शामिल है और केंद्रीय राजनीति में एसपीडी और लेफ्ट पार्टियों में खास तौर पर रक्षा और विदेश मामलों में गहरा मतभेद है.

एजेए/एमजे (एपी, रॉयटर्स)