1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में गंदगी से 40,000 की मौत

१ मार्च २०१४

जर्मनी में हर साल 10 लाख लोग अस्पतालों में सफाई की कमी की वजह से बीमार होते हैं और मारे जाते हैं. माना जाता है कि इनमें से 50 प्रतिशत इन्फेकशन को रोका जा सकता है.

https://p.dw.com/p/1BHaV
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी की अस्पताल सफाई संस्था डीजीएचके के प्रमुख क्लाइस डीटर जास्त्रोव ने कहा कि अस्पताल अकसर इन आंकड़ों को कम करके बताते हैं या पुराने आंकड़ों का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से लगभग 50 प्रतिशत संक्रमणों को रोका जा सकता है. लेकिन अस्पताल सफाई का सही ख्याल नहीं रखते हैं.

जास्त्रोव ने कहा कि इस मुद्दे में पारदर्शिता लाने की जरूरत है. अगर एक अस्पताल में संक्रमण का दर नौ प्रतिशत है तो यह जानकारी इंटरनेट में मुहैया करानी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो मरीज के पास विकल्प है कि वह इस अस्तपाल में न जाए. डीजीएचके ने जर्मन अस्पतालों पर आरोप लगाया है कि वह पैसे तो जमा करते हैं लेकिन सफाई नहीं करते.

उद्योग लॉबी

Krankenhaus Krankenpfleger Archiv 2012
तस्वीर: picture-alliance/dpa

डीजीएचके के मुताबिक अस्पताल कर्मचारी 2011 के कानूनों से खुश नहीं थे, जिसमें सफाई पर और ध्यान देने की बात थी. जास्त्रोव का कहना है कि जर्मन अस्पताल संघ जर्मन स्वास्थ्य मंत्रालय के करीब है लेकिन पैसा बचाने के लिए सफाई के मुद्दे को छोटा बना दिया जाता है.

जास्त्रोव ने कहा कि अस्पतालों को सफाई न होने के लिए सजा देनी चाहिए, "अगर अस्पताल का प्रमुख जानता है कि मुख्य डॉक्टर सफाई का ध्यान नहीं रखता, तो उसे काम से निकालना चाहिए. कानून यही कहता है."

एमजी/एजेए (डीपीए, केएनए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें