1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी के राष्ट्रपति का इस्तीफा

३१ मई २०१०

अफगानिस्तान विवाद की वजह से जर्मनी के राष्ट्रपति होर्स्ट कोएलर ने इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले साल ही दोबारा राष्ट्रपति चुने गए थे.

https://p.dw.com/p/Ndo7
तस्वीर: Weltverkehrsforum

अफगानिस्तान के मुद्दे पर जर्मन सरकार और राष्ट्रपति के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी जिसके बाद कोएलर ने इस्तीफा देने का फैसला किया है.

जर्मनी की सेना अफगानिस्तान में तैनात है जिसे जर्मनी की आम जनता भी पसंद नहीं करती. पिछले साल जर्मनी में आम चुनाव से ठीक पहले जर्मन कमांडर के निर्देश पर नैटो सेना ने अफगानिस्तान में दो तेल टैंकरों पर हमला किया था जिसमें सैकड़ों आम लोग मारे गए. इसके बाद जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल पर भी दबाव बढ़ गया था. हालांकि चुनाव में उनकी जीत हुई.

जर्मन कमांडर के निर्देश पर हुए हमले के बाद जर्मन सेना की खूब फजीहत हुई थी. इसकी वजह से सेना प्रमुख को और पूर्व रक्षा मंत्री फ्रांस योजेफ युंग को इस्तीफा देना पड़ा था जबकि पिछली सरकार में विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर भी मुश्किलों में घिर गए थे.

भारत की तरह जर्मनी में भी राष्ट्रपति का पद सरकार प्रमुख से कम आंका जाता है लेकिन कोएलर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते आए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/प्रिया एसेलबोर्न

संपादनः ए कुमार